जब भी कोई व्यक्ति कंप्यूटर लेने जाता है, तो दुकानदार उस व्यक्ति से कई प्रश्न पूछता है, जैसे कि आपको कंप्यूटर कितनी RAM का चाहिए, कंप्यूटर का प्रोसेसर कौन सा होना चाहिए, कंप्यूटर में हार्ड डिक्स कितनी चाहिए, इत्यादि तो जिस व्यक्ति को पता होता है वह सारी चीजें बता कर लेता है, और जो व्यक्ति पहली बार कंप्यूटर लेने जाता है, उन्हें इन सब चीजों के बारे में नहीं पता होता है, तो हम आपको बता दें कि जब आप कंप्यूटर खरीदने जाते हैं, तो सभी चीजें अपने जगह अलग-अलग महत्व रखती हैं, परंतु इसमें सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर का प्रोसेसर होता है, कंप्यूटर में कई प्रकार के प्रोसेसर आते हैं, जिनके बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है, तो आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि प्रोसेसर क्या होता है, और कंप्यूटर के लिए सबसे बेहतरीन प्रोसेसर कौन सा होता है.
प्रॉसेसर क्या होता है?
प्रोसेसर किसी भी डिवाइस का एक प्रमुख भाग होता है, जो कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच हो रही interpretation को समझ कर उसे process कर हमें आउटपुट देने का कार्य करता है, जिस प्रकार हम सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क मानते हैं, उसी प्रकार प्रोसेसर CPU का मस्तिष्क होता है. प्रोसेसर एक silicon की बनी हुई Chip होती है, जिसमें लाखों सूक्ष्म छोटे Transistor लगे होते हैं. और इन्हीं ट्रांजिस्टरों के माध्यम से Computer का डाटा प्रोसैस होता है.
प्रोसेसर कौन सी कंपनी बनाती है?
कंप्यूटर की दुनिया में कुछ ही ऐसी कंपनियां हैं, जो प्रोसेसर बनाने का कार्य करती हैं. और हम आपको बता दें कि इन प्रोसेसर का उपयोग दुनिया के 80 % कंप्यूटर्स में होता है. प्रोसेसर बनाने वाली मुख्य रूप से दो कंपनियां है Major Companies (intel) और Advanced Micro Devices (AMD) आदि. इनमें से आपने अधिकतर कंप्यूटर में intel के ही प्रोसेसर देखे होंगे.
पुराने प्रॉसेसर
जिस प्रकार टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उसी प्रकार कंप्यूटर मोबाइल आदि के प्रोसेसर भी अपने आपको डिवेलप कर रहे हैं, वर्तमान समय में कई प्रकार के एक से बढ़कर एक प्रोसेसर कंप्यूटर में देखने को मिल रहे हैं जैसे कि ड्यूयल कोर (dual core), कोर2डुओ (core 2 duo), कोर i7 (core i7) आदि. परंतु इन सब के बारे में जानने के लिए हमें सबसे पहले इनके पुराने वर्जन के बारे में जानना आवश्यक है, क्योंकि जब हम पुराने वर्जन के बारे में जानेंगे तभी हम इसके नए वर्जन के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे कि इसमें क्या डिवेलप किया गया है, पहले के प्रोसेसर की सीरीज 8086 से शुरू होकर 80286-80386 – 80486 और (pentium processor) थी, इनमें इतनी स्पीड और मेमोरी नहीं थी जितनी आज के प्रत्येक प्रोसेसर में होती है.
कंप्यूटर के लिए अच्छा प्रोसेसर कैसे चुने
बाजार में विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर प्रोसेस उपलब्ध होते हैं, उनमें से सभी प्रोसेसर एक से बढ़कर एक होते हैं, ऐसे में अपने कंप्यूटर के लिए सही प्रोसेसर चुनने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना आवश्यक है कि प्रोसेसर का मॉडल क्या है, और इस प्रोसेसर में फीचर्स कौन-कौन से हैं. तो अब हम आपको बताएंगे कि कंप्यूटर के लिए सबसे बेहतरीन प्रोसेसर कौन से होते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट के माध्यम से चलता है, जिसे दूसरे शब्दों में प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है, यह प्रोसेसर डाटा के प्रवाह का विश्लेषण और नियंत्रण करने का कार्य करता है, जिसे Central processing unit के रूप में भी जाना जाता है, कंप्यूटर में प्रोसेसर को कंप्यूटर का मस्तिष्क माना जाता है, क्योंकि यह डाटा का वास्तविक प्रसंस्करण में सम्मिलित होता है. सभी कंप्यूटर प्रोसेसर प्रकार गीगाहर्ट्ज़ (गीगाहर्ट्ज) के संदर्भ में गति में मापा जाता है, और वे 2.6GHz से 3.66GHz तक हो सकते हैं. कंप्यूटर प्रोसेसर एक छोटे माइक्रोचिप के रूप में होते हैं, जो मदरबोर्ड के सॉकेट में फिट हो सकते हैं.
कंप्यूटर के लिए कौन सा प्रोसेसर सबसे अच्छा है?
आपको आपके कंप्यूटर में प्रोसेसर आप के उपयोग के अनुसार चाहिए होता है, जैसे कि यदि आपको 3 डी गेमिंग और डीवीडी संलेखन जैसे मल्टीमीडिया उपयोग के लिए कंप्यूटर में प्रोसेसर की आवश्यकता है, तो आपके लिए आईटेल पेंटियम 4 सबसे बेहतरीन प्रोसेसर है, और यदि आप इसके अलावा एएमटी का प्रोसेसर लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एएमडी एथलॉन 64 सबसे बेहतरीन प्रोसेसर है. इसके अतिरिक्त आप अगर चाहे तो एएमडी अहटेलोन एक्सपी का भी उपयोग बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं, क्योंकि यह बेहतर ग्राफिक्स के साथ विंडोज एक्सपी के उपयोग को बढ़ाता है. इसके अतिरिक्त अलग-अलग उपयोग के लिए अलग-अलग प्रोसेसर होते हैं. जिनके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है.
मल्टीकोर प्रॉसेसर
कंप्यूटर में उपयोग की जाने वाली चिप जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रोसेसर लगे हुए होते हैं, अगर उसमें एक से ज्यादा प्रोसेसर लगा दिया जाए तो उसे (Multicore processor) कहते हैं. यहां जितने ज्यादा कोर का उपयोग किया जाएगा आपका कंप्यूटर उतना ही ज्यादा तेजी से चलेगा. यथार्थ आपके कंप्यूटर में कोई भी कार्य प्रोग्राम उतनी ही तेजी ओपन होगा.
कोर 2 डुओ और ड्यूल कोर क्या है?
यह दोनों ही प्रोसेसर के प्रकार होते हैं, इन दोनों के नाम एक जैसे लगते हैं, परंतु इन दोनों में कई अंतर है. जैसे कि ड्यूअल Core Pentium से आगे का प्रॉसेसर माना जाता है और वही Core 2 Duo New Generation का processor है. Core 2 Duo, Dual Core की तुलना में बहुत तेजी से काम करता है, और लगभग 40% से कम इलेक्ट्रिसिटी खर्च करता है.
कोर i3, i5, i7, i9 क्या है?
यह सभी इंटेल के Multicore Processor होते हैं जो अपनी कार्य करने की गति के लिए जाने जाते हैं. बात इनमें सबसे तेज और ताकतवर की करें, तो वह i9 हैं, और इस श्रेणी का सबसे Weak Processor i3 है, परंतु यह कोर 2 डुओ या ड्यूअल कोर से बहुत तीव्र गति से कार्य करने की क्षमता रखता है. इन सभी प्रॉसेसर कोर की बात करें, तो i3 Processor में दो, i5 कोर प्रॉसेसर में 2 या 4, i7 कोर प्रॉसेसर में 4 या 6, i9 कोर प्रॉसेसर में 6 या 8 कोर होते हैं. जो कि कार्य करने की गति को और तेज करते हैं. इन प्रोसेसर का उपयोग जिस कंप्यूटर में किया जाता है, Core 2 Duo और Dual Core की तुलना में बहुत महंगे होते हैं, क्योंकि यह पहले चलने वाले पेंटियम प्रॉसेसर के मुकाबले बहुत ज्यादा तेज गति से कार्य करने की क्षमता रखते हैं और महंगे भी होते हैं.