हम सभी जानते हैं, कि हिंदी बोलना इतना कठिन नहीं होता जितना उसे लिखना कठिन होता है, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें. यह एक बहुत ही सामान्य समस्या है, जो प्रत्येक व्यक्ति को होती है क्योंकि आज ज्यादातर लोग इंग्लिश (English) भाषा का प्रयोग करते हैं, इंग्लिश भाषा का उपयोग काफी ज्यादा किया जाता है, फिर चाहे व्हाट्सएप, फेसबुक या मैसेज बॉक्स हो, भारत में सभी लोग सोशल साइट्स पर इंग्लिश भाषा का ज्यादा उपयोग करते हैं, यदि आप भी हिंदी में कोई आर्टिकल लिखना या रिपोर्ट बनाना चाहते है, तो इस लेख में हम कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें, इसका एक आसान तरीका बताएंगे.
आपको पता ही होगा कि इंग्लिश टू हिंदी टाइप करना कितना मुश्किल होता है, क्योंकि हिंदी में बहुत सारी मात्राएं लगानी होती है, जिन्हें लिखने में बहुत परेशानी होती है, हालाँकि आज अधिकतर लोग जो हिंदी में टाइपिंग करते है, वे Hindi Typing Software का ही उपयोग करते है, हिंदी सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है, पर इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें, यह भी व्यक्तियों को समझ में नहीं आता है.
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
यदि आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं, तो उसके दो तरीके हैं, पहला तरीका होता है सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके या एक्सटेंशन ऐड करके और दूसरा तरीका है, बिना सॉफ्टवेयर या ऐप डाउनलोड किये हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर या एक्सटेंशन
गूगल इनपुट टूल (Google Input Tool) से अच्छा सॉफ्टवेयर और एक्सटेंशन टूल कोई हो ही नही सकता, Google Input Tools एक क्रोम एक्सटेंशन है, जो उपयोगकर्ताओं को गूगल क्रोम में किसी भी वेब पेज में इनपुट टूल का उपयोग करने की अनुमति देता है.
यह गूगल का ऑफिसियल Hindi Typing Online Software है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइप कर सकते हैं, इसमें आप इंग्लिश से भी टाइप कर सकते हैं, जो भाषा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अपने संदेश बॉक्स में उपयोग करते है, आप यह टूल से इंग्लिश में लिखकर हिंदी में बदल सकते हैं.
(1) ओपन Google Input Tool लिंक.
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर गूगल इनपुट टूल टाइप करके सर्च करना होगा, यहां आपको सबसे पहले लिंक पर क्लिक कर देना. जो https://www.google.com/inputtools/ इस लिंक को ओपन कर ले.
(2) सिलेक्ट Try It Out.
अब सबसे ऊपर ‘Try It Out‘ को सिलेक्ट करे, इस पेज पर आपको इंग्लिश लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा, उसके पास Aero पर क्लिक करे, अब आपको बहुत सारी भाषा दिखाई दे रही होंगी, उनमें से हिंदी भाषा को चुन लें.
(3) अब अपने की बोर्ड से English में टाइप करें
अब Box में आप जो भी English में लिखेंगे वह हिंदी में बदल जायेगा. इसके अलावा आप Google Input Tools का एक्सटेंशन भी अपने क्रोम ब्राउज़र में ऐड कर सकते है, मतलब आप Google Search, Gmail, Google Doc, Google Translation, YouTube आदि पर गूगल इनपुट टूल का उपयोग कर सकते हैं ध्यान दें कि गूगल इनपुट टूल का उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, इसमें इनपुट टूल्स क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करना होता है.
MS Wordमैं हिंदी टाइपिंग कैसे होती है.
यदि आप बिना सॉफ्टवेयर के हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं, तो इसका तरीका हम आपको आगे बताने जा रहे हैं, यह तरीका बेहद आसान है. जो केवल Windows 10 उपयोगकर्ताओं के लिए है.
1. सबसे पहले आपको अपने विंडो 10 के ‘Start Menu‘ से ‘Settings‘ कौन कर लेना होगा.
2. जैसे ही सेटिंग्स में जायेंगे वहां आपको ‘Time and Language‘ की पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे ‘Region and Language‘ पर क्लिक करना है, फिर ‘Add Language‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. जब आप ऐड लैंग्वेज पर क्लिक करते हैं,तो आपको वहां पर कई सारी भाषाएं दिखाई देती हैं, इसमें आपको हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना है.
5. हिंदी भाषा को चुनने के बाद इंग्लिश के नीचे हिंदी लिखा होगा उस पर क्लिक करें.
6. यहां आपको ‘Options’ के नाम से एक विकल्प दिया गया होगा उस पर क्लिक करें.
अब आप अपने कंप्यूटर में MS Word में हिंदी टाइप कर पाएंगे.
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें.
सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से Google Indic Keyboard” Hindi Typing App को इंस्टॉल कर ले.
डाउनलोड करके जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे उसके बाद आपको “Select Input Method”का ऑप्शन दिख जाएगा, इस पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएंगे. उनमें से “Google Indic Keyboard” को सिलेक्ट करे.
Google Indic Keyboard को सेलेक्ट करके आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.