होमटेक्नोलॉजीHindi Typing Kaise Kare...

Hindi Typing Kaise Kare | कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

हम सभी जानते हैं, कि हिंदी बोलना इतना कठिन नहीं होता जितना उसे लिखना कठिन होता है, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें. यह एक बहुत ही सामान्य समस्या है, जो प्रत्येक व्यक्ति को होती है क्योंकि आज ज्यादातर लोग इंग्लिश (English) भाषा का प्रयोग करते हैं, इंग्लिश भाषा का उपयोग काफी ज्यादा किया जाता है, फिर चाहे व्हाट्सएप, फेसबुक या मैसेज बॉक्स हो, भारत में सभी लोग सोशल साइट्स पर इंग्लिश भाषा का ज्यादा उपयोग करते हैं, यदि आप भी हिंदी में कोई आर्टिकल लिखना या रिपोर्ट बनाना चाहते है, तो इस लेख में हम कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें, इसका एक आसान तरीका बताएंगे.

आपको पता ही होगा कि इंग्लिश टू हिंदी टाइप करना कितना मुश्किल होता है, क्योंकि हिंदी में बहुत सारी मात्राएं लगानी होती है, जिन्हें लिखने में बहुत परेशानी होती है, हालाँकि आज अधिकतर लोग जो हिंदी में टाइपिंग करते है, वे Hindi Typing Software का ही उपयोग करते है, हिंदी सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है, पर इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें, यह भी व्यक्तियों को समझ में नहीं आता है.

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें

यदि आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं, तो उसके दो तरीके हैं, पहला तरीका होता है सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके या एक्सटेंशन ऐड करके और दूसरा तरीका है, बिना सॉफ्टवेयर या ऐप डाउनलोड किये हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर या एक्सटेंशन

गूगल इनपुट टूल (Google Input Tool) से अच्छा सॉफ्टवेयर और एक्सटेंशन टूल कोई हो ही नही सकता, Google Input Tools एक क्रोम एक्सटेंशन है, जो उपयोगकर्ताओं को गूगल क्रोम में किसी भी वेब पेज में इनपुट टूल का उपयोग करने की अनुमति देता है.

यह गूगल का ऑफिसियल Hindi Typing Online Software है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइप कर सकते हैं, इसमें आप इंग्लिश से भी टाइप कर सकते हैं, जो भाषा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अपने संदेश बॉक्स में उपयोग करते है, आप यह टूल से इंग्लिश में लिखकर हिंदी में बदल सकते हैं.

(1) ओपन Google Input Tool लिंक.

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर गूगल इनपुट टूल टाइप करके सर्च करना होगा, यहां आपको सबसे पहले लिंक पर क्लिक कर देना. जो https://www.google.com/inputtools/ इस लिंक को ओपन कर ले.

(2) सिलेक्ट Try It Out.

अब सबसे ऊपर ‘Try It Out‘ को सिलेक्ट करे, इस पेज पर आपको इंग्लिश लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा, उसके पास Aero पर क्लिक करे, अब आपको बहुत सारी भाषा दिखाई दे रही होंगी, उनमें से हिंदी भाषा को चुन लें.

(3) अब अपने की बोर्ड से English में टाइप करें

अब Box में आप जो भी English में लिखेंगे वह हिंदी में बदल जायेगा. इसके अलावा आप Google Input Tools का एक्सटेंशन भी अपने क्रोम ब्राउज़र में ऐड कर सकते है, मतलब आप Google Search, Gmail, Google Doc, Google Translation, YouTube आदि पर गूगल इनपुट टूल का उपयोग कर सकते हैं ध्यान दें कि गूगल इनपुट टूल का उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, इसमें इनपुट टूल्स क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करना होता है.

MS Wordमैं हिंदी टाइपिंग कैसे होती है.

यदि आप बिना सॉफ्टवेयर के हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं, तो इसका तरीका हम आपको आगे बताने जा रहे हैं, यह तरीका बेहद आसान है. जो केवल Windows 10 उपयोगकर्ताओं के लिए है.

1. सबसे पहले आपको अपने विंडो 10 के ‘Start Menu‘ से ‘Settings‘ कौन कर लेना होगा.

2. जैसे ही सेटिंग्स में जायेंगे वहां आपको ‘Time and Language‘ की पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे ‘Region and Language‘ पर क्लिक करना है, फिर ‘Add Language‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. जब आप ऐड लैंग्वेज पर क्लिक करते हैं,तो आपको वहां पर कई सारी भाषाएं दिखाई देती हैं, इसमें आपको हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना है.

5. हिंदी भाषा को चुनने के बाद इंग्लिश के नीचे हिंदी लिखा होगा उस पर क्लिक करें.

6. यहां आपको ‘Options’ के नाम से एक विकल्प दिया गया होगा उस पर क्लिक करें.

अब आप अपने कंप्यूटर में MS Word में हिंदी टाइप कर पाएंगे.

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें.

सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से Google Indic Keyboard” Hindi Typing App को इंस्टॉल कर ले.

डाउनलोड करके जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे उसके बाद आपको “Select Input Method”का ऑप्शन दिख जाएगा, इस पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएंगे. उनमें से “Google Indic Keyboard” को सिलेक्ट करे.

Google Indic Keyboard को सेलेक्ट करके आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Sixer App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Sixer App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने क्रिकेट की...

Kathmandu Connection Review : काठमांडू कनेक्शन वेब सीरीज समीक्षा|| Kathmandu Connection Web Series Review in Hindi

"काठमांडू कनेक्शन" SonyLIV पर उपलब्ध हिंदी भाषा की वेब सीरीज है।...

भारत के पास कितने परमाणु बम हैं|Bharat Ke Paas Kitne Parmanu Bam Hai

भारत के पास वर्तमान समय में कुल 160 परमाणु बम हैं....

Poison Review : पॉइज़न वेब सीरीज समीक्षा || Poison Web Series Review in Hindi

"पॉइज़न" एक हिंदी भाषा की वेब सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर ZEE5...

संविधान में लिखे ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का मतलब क्या है? और ये कब जोड़े गए?

जब भी भारतीय संविधान की बात होती है, तो एक लाइन ज़रूर दोहराई जाती है —“We, the people of India, having solemnly resolved to constitute India into a Sovereign, Socialist, Secular, Democratic Republic...” लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें लिखा ‘समाजवादी’ (Socialist) और ‘धर्मनिरपेक्ष’ (Secular) शब्द शुरू...

भारत में कितनी तरह की होती हैं देव यात्राएं? जानिए जगन्नाथ यात्रा से पंढरपुर वारी तक की कहानियां

ओडिशा की जगन्नाथ यात्रा से लेकर महाराष्ट्र की पंढरपुर वारी यात्रा तक, भारत में देव यात्राओं का इतिहास जितना पुराना है, उतनी ही दिलचस्प है इनकी कहानी।देव यात्राएं सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि भक्तों और भगवान के बीच का एक भावनात्मक मिलन होती हैं।इनमें कभी भगवान खुद रथ...

क्यों होता है जरुरी ECG, ECHO और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट? हार्ट के लिए क्यों हैं जरूरी?

आजकल हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट ब्लॉकेज जैसी समस्याएं कम उम्र में भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हमारे दिल की सेहत कैसी है। डॉक्टर अक्सर कुछ टेस्ट्स कराने को कहते हैं – जैसे ECG, ECHO और लिपिड...

कहां-कितनी बारिश हुई? जानिए IMD बारिश कैसे मापता है

मानसून आते ही हर किसी के मन में एक ही सवाल होता है – कहां कितनी बारिश हुई?न्यूज़ चैनल, मौसम ऐप और अखबार हर रोज़ बताते हैं कि इस शहर में 15 mm बारिश हुई, कहीं और 80 mm। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये...

जुलाई से दिसंबर 2025 तक रिलीज़ होने वाली दमदार हिंदी वेब सीरीज़ की पूरी लिस्ट

अगर आप भी ओटीटी पर कुछ नया, मजेदार और दमदार देखने की सोच रहे हैं,तो 2025 का दूसरा आधा साल यानी जुलाई से दिसंबर तक आपको भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है। Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar, JioCinema और Sony LIV जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार हिंदी...

डॉक्टर क्यों पहनते हैं सफेद कोट? जानें इसके पीछे का दिलचस्प लॉजिक

जब भी हम डॉक्टर के बारे में सोचते हैं तो दिमाग में एक ही तस्वीर आती है — सफेद कोट पहने हुए डॉक्टर जो स्टेथोस्कोप लिए गंभीरता से किसी मरीज को देख रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डॉक्टर हमेशा सफेद कोट ही क्यों...

शुरू होने वाला है सावन: जानिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए

सावन का महीना आते ही चारों ओर हरियाली, ठंडी हवा और भक्ति का माहौल बन जाता है। मंदिरों में ‘बम-बम भोले’ की गूंज और श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बनता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन के इस पवित्र महीने में कुछ खास उपाय करके...

मानसून में स्किन एलर्जी क्यों बढ़ती है? जानिए वो आम ग़लतियां जो लोग रोज़ करते हैं

बारिश का मौसम आते ही मौसम तो सुहाना हो जाता है, लेकिन साथ ही साथ स्किन एलर्जी की भी शुरुआत हो जाती है। कहीं खुजली, कहीं रैशेज़, तो कहीं फंगल इन्फेक्शन। और हैरानी की बात ये है कि ज़्यादातर बार हम खुद ही अपनी स्किन के दुश्मन...

बारिश के मौसम में बच्चों में टाइफाइड क्यों होता है?

जैसे ही बारिश आती है, मम्मियों की चिंता भी शुरू हो जाती है – “कहीं बच्चे को बुखार न आ जाए।” और सबसे ज़्यादा डर लगता है टाइफाइड का नाम सुनकर। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बारिश के मौसम में ही टाइफाइड क्यों ज्यादा फैलता...

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...