आज हम आपको CNG गैस क्या है? – सीएनजी फुल फॉर्म व CNG Pump Kaise Khole के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
CNG का फुल फॉर्म (compressed natural gas) जिसे हिंदी में ‘संपीडित प्राकृतिक गैस’ भी कहते हैं, इसका मुख्य रूप से उपयोग वाहनों में ईंधन के रूप में किया जाता है, यह पेट्रोल, डीजल के दाम से सस्ता होता है, और यह सबसे अच्छा भी होता है, इसका स्वजलन तापमान 730 डिग्री सेंटीग्रेड होता है. वायु का आणविक वजन (Molecular Weight) 29 ग्राम/मोल है, तो वहीं CNG का आणविक वजन 16 ग्राम/मोल है, और यही कारण है कि सीएनजी गैस वायु से भी हल्की होती है, सीएनजी गैस का उपयोग करना बहुत ही सुरक्षित माना जाता है, साथ ही इसका उपयोग करने से वातावरण में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलता है, साथ ही अगर यह किसी गलती वस लिक भी हो जाती है, तो यह वायु में आसानी से घुल जाती है, जिससे आग लगने का डर नहीं रहता.
हम आपको बता दें कि CNG गैस में सल्फर, लेड के अभाव के कारण इसमें नाइट्रोजन ऑक्साइड का Use 85% और रिएक्टिव हाइड्रोकार्बन का उपयोग 70% से कम होता है, इसलिए CNG में किसी प्रकार की कोई दुर्गंध भी नहीं आती है, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा मीथेन गैस का उपयोग किया जाता है, सीएनजी गैस के उपयोग करने वाली टैक्सी, जहाँ 18 किमी/किग्रा चलती है, तो वहीं पेट्रोल से चलने वाली टैक्सी 10 किमी/लीटर की दर से चलती है.
CNG का फुल फॉर्म क्या होता है? (CNG ka full form kya hota hai)
CNG का फुल फॉर्म ‘Compressed Natural Gas’ होता है, विषय हिंदी मे ‘संपीडित प्राकृतिक गैस’ कहते हैं.
CNG गैस को कैसे बनाते है? (CNG gas ko kaise banate hain)
हम आपको बता दें कि सीएनजी गैस को बनाने के लिए ‘प्राकृतिक गैस को 21-25 kPa के बीच दबाव में संपीड़ित करके संपीडित प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जाता है’.
CNG पंप कैसे खोलें? (CNG pump kaise khole)
सीएनजी पंप खोलने के लिए कंपनियां विज्ञापन और वेबसाइट के द्वारा सूचनाएं देती है कि उन्हें किस जगह पर सीएनजी गैस पंप खोलना है, यदि उन विज्ञापन के माध्यम से आपको पता चलता है, कि आप की जमीन उसी जगह है तो आप सीएनजी पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि कंपनियां आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर आवेदन का ऑप्शन पहले से ही दिए रहती हैं, CNG पंप खोलने में आपको लगभग 30-50 लाख रूपये तक की पूंजी लगती है. अब हम आपको कुछ ऐसी डीलरशिप कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वेबसाइट पर आप जाकर सीएनजी पंप खोलने के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, और आवेदन कर सकते हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं:-
- गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (GAIL)
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (HPCL)
- महानगर गैस लिमिटेड (MGL)
- महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
- महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
- गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (GSP)
CNG के उपयोग से फायदे (CNG ke upyog ke fayde)
सीएनजी गैस का उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते हैं, जिनमें से कुछ फायदे के बारे में नीचे निम्नलिखित रूप में दिया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
- सीएनजी गैस के उपयोग से इंजन की क्षमता बढ़ती है, और इंजन साफ रहता है.
- सीएनजी गैस में एक बार लागत होने के बाद ज्यादा खर्चा नहीं लगता है.
- सीएनजी गैस के उपयोग से आप पेट्रोलियम के बोझ को कम कर सकते हैं.
- सीएनजी गैस युक्त गाड़ियों से निकलने वाले धुएं प्रदूषण नहीं फैलाते हैं. ना ही वह वातावरण को किसी प्रकार से दूषित करते हैं.
सीएनजी गैस डीलरशिप प्राप्त करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए (CNG dealership pane ke liye document)
सीएनजी गैस की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए कुछ मुख्य योग्यताएं होती हैं, जो नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई हैं:-
- अवंतिका गैस के अनुसार CNG पंप खोलने के लिए आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए.
- डीलरशिप में आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य होता है.
- डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदनकर्ता अवंतिका गैस कंपनी के किसी कर्मचारी के परिवार का सदस्य नही होना चाहिए.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको CNG गैस क्या है? – सीएनजी फुल फॉर्म व CNG Pump Kaise Khole की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
वीजा क्या होता है? वीजा कितने प्रकार के होते हैं?
दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी
आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?