आज हम आपको चेहरे से दाग व काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
हमारी त्वचा पर अक्सर दाग धब्बे हो जाते हैं। इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है। जिनकी वजह से हमें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह कई कारणों से हो सकते हैं। जैसे दाग धब्बे मुहांसों के निशान और टैनिंग आदि। दाग धब्बों के कारण हमारे चेहरे का निखार गायब हो जाता है। इनका इलाज आप घरेलू नुस्खे से भी कर सकते हैं
नींबू का रस :- नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह त्वचा के दाग धब्बों को कम करने में सहायक होता है। दाग धब्बों प्रभावित जगह पर नींबू के रस को हल्के हाथों से रगड़ कर लगा ले। फिर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से मुंह को अच्छी तरह से धुले ले। हफ्ते में तीन से चार दिन नींबू के रस का इस्तेमाल करने से दाग, धब्बों, मुहासे आदि से राहत मिलेगी।
एलोवेरा जेल :- दाग धब्बे वाले जगह पर एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसके गूदे को निकाल ले। और चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज कर ले। या फिर एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं। कुछ देर मसाज करने के बाद इसे सूखने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धूल दे। इस विधि को हफ्ते में दो से तीन बार करें जल्द ही दाग धब्बों से राहत मिलेगी, और त्वचा पर अलग ही निखार दिखेगा।
सफेद अंडे :- एक अंडे के सफेद वाले भाग को त्वचा पर लगाकर मसाज करें। फिर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह मुंह को धूल ले। काले धब्बे कील, मुहांसों को दूर करने के लिए आप इस विधि का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं। जल्दी आपको इसका परिणाम देखने को मिल जाएगा। तथा चेहरे पर अलग ही चमक होगी।
टमाटर :- टमाटर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है। साथ ही एंटीऑक्सीडेंट के गुड होते हैं। टमाटर का पेस्ट बनाकर चेहरे या त्वचा पर लगाकर 5 मिनट मसाज करें फिर 15 से 30 मिनट तक सूखने को छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धुले ले। इस विधि को हफ्ते में 3 या 4 दिन इसका इस्तेमाल करें इससे जल्द ही त्वचा के दाग और काले धब्बों से राहत मिलेगी।
आलू :- काले धब्बों को कम करने के लिए आप आलू का अभी उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आलू को काटकर काले धब्बों वाले जगह पर रख दे। और कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह को अच्छी तरह से धूल ले। एक आलू को एक चम्मच शहद में अच्छी तरह से मिला ले। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से मुंह को धूल ले। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें जल्द ही दाग,धब्बों से छुटकारा मिलेगा।
छाछ :- छाछ काले धब्बों को दूर करने में सहायता करता है। इसके लिए आपको तीन से चार चम्मच छाछ में एक दो या तीन चम्मच टमाटर का रस मिला ले। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में दाग, धब्बे कील मुहासे से जल्द ही राहत मिलता है। इसका इस्तेमाल हम हफ्ते मैं दो से तीन बार कर सकते हैं। यह हमारी त्वचा को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाता है।
चेहरे का दाग हटाने के लिए पपीता का उपयोग :- वास्तव में पपीता बहुत गुणकारी होता है. इसके अंदर अनेकों गुण पाए जाते हैं पपीता को ना सिर्फ खाने से हमें फायदा मिलता है. उतना ही इसे चेहरे में लगाने से फायदे होते हैं पपीता में विटामिन a, c, e, आर k, भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पपीता का प्रयोग किया जाता है इसमें प्लीजिंग प्रॉपर्टीज होती है जो चेहरे को निखारने में मदद करती है. और आपके चेहरे से काले धब्बे जैसे दागों को दूर करती है.
चेहरे का दाग हटाने के लिए ग्रीन टी का उपयोग :- ग्रीन टी टोनर का कार्य करती है यह आपकी त्वचा को निखारने व चमकदार बनाती है. यह चेहरे की या फिर शरीर की अतिरिक्त चर्बी को कम करती है. साथ ही साथ यह त्वचा में कसाव करने का भी कार्य करती है इसका असर काले दाग-धब्बों में दिखता है. कि यह किस तरह से कार्य करती है और यह बहुत ही कम समय में शरीर को काले धब्बों से छुटकारा दिलाती है.
चेहरे का दाग हटाने के लिए शहद का उपयोग :- जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि शहद हमारे लिए कितना फायदेमंद होता है वहीं सर्दियों में इसका उपयोग सर्दी खांसी से राहत पाने के लिए किया जाता है. और यह शरीर से काले धब्बे या दाग को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको चेहरे से दाग व काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
RELATED –
सर्दियों में ओंठों को फटने से बचाने के घरेलू उपाय
होठों के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय
कोरोना से बचने के घरेलू व सरल उपाय
विटामिन ए की कमी के लक्षण और उपाय | Vitamin A Deficiency in Hindi