सीधी जिले में यातायात पुलिस का इतना खौफ है कि सब्जी बेचने वाले भी हेलमेट पहन कर सब्जी बेच रहे है, इसका एक वीडियो भी सामने आया है, ये वीडियो सीधी जिले के कलेक्ट्रेट के सामने का बताया जा रहा है, यहां पर सब्जी बेचने वाले युवक ने चालान के डर से लगाया हेलमेट. हेलमेट लगा हुआ देख ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की हंसी निकल गई, कार्रवाई के दौरान ही यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने इस शख्स का वीडियो बनाया. और ठेले चालक को समझाया कि यह नियम जनता को डराने के लिए नहीं बल्कि उन्हें जागरूक करने के लिए बनाया गया है. जो कि अब लोगों में चर्चा का एक विषय बना हुआ है
चेकिंग देख लगता है डर
सीधी जिला के कलेक्ट्रेट चौराहे पर चल रही चेकिंग के दौरान सब्जी बेचने वाले को हेलमेट लगाए देखा, तो सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने उन्हें रोका और उन्होंने ठेले चालक से मजाकिया अंदाज में बात की. भागवत प्रसाद पांडे ने पूछा कि ठेला चलाते हुए हेलमेट क्यों लगाया है, तो ठेला चालक ने कहा कि चेकिंग देख लगता है, डर इसीलिए मैंने हेलमेट लगाया है.
सम्बंधित : – सीधी शहर में बिना हेलमेट सफर करने वालों पर जारी है कार्यवाही
पुलिसकर्मी ने कहा – हमारा उद्देश्य डराना नहीं जनता को जागरूक बनाना है
चेकिंग के समय ठेला चालक को रोकने के बाद सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने इसका वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया में शेयर किया. इस दौरान सूबेदार भागवत पांडे ने कहा कि इतनी जागरूकता को देख मेरे आंसू कहा गए, हालांकि सब्जी बेचने वाले ठेला चालक को रोकने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया और कहा कि हम लोगों को जागरूक बनाना चाहते हैं, ना कि उनके मन में पुलिस का डर फैलाना चाहते हैं, और ठेला चालक को यह भी समझाया कि ठेला चलाते समय हेलमेट की कोई आवश्यकता नहीं होती है. हेलमेट सिर्फ बाइक चालक को लगाने की आवश्यकता है. तब ठेले वाले ने बताया कि चेकिंग को देख मैं डर गया था, इसलिए मैंने एक बाइक चालक से हेलमेट उधार ले लिया.