आज हम आपको “सेंटीमीटर किसे कहते हैं?” के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि सेंटीमीटर का उपयोग लंबाई नापने के लिए किया जाता है. वस्तु को नापने से ही हम यह बता सकते हैं, कि यह वस्तु दूसरे वस्तु के मुकाबले छोटी है, या लंबी या दोनों की समान लंबाईया हैं. लंबाई नापने के लिए सेंटीमीटर इस की एक इकाई होती हैजोकि 0.0 1 मीटर के बराबर होता है, इसका प्रतीक सेंटीमीटर(cm) होता है. तो अब आप समझ ही गए होंगे, कि सेंटीमीटर का प्रयोग क्यों किया जाता है.
इंच किसे कहते हैं
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इंच का उपयोग हम दूरी नापने के लिए करते हैं. इसका उपयोग हम लंबाई को नापने के लिए भी करते हैं.और हम आपको बता दें कि 1 फुट में लगभग 12 इंच होती है, इंच को प्रदर्शित करने के लिए इसका (“) प्रयोग किया जाता है, उदहारण के लिए 8” = 8 इंच.
1cm सेंटीमीटर बराबर कितने मीटर होते हैं?
1cm = 0.01m
2cm = 0.02m
3cm = 0.03m
4cm = 0.04m
5cm = 0.05m
6cm = 0.06m
7cm = 0.07m
8cm = 0.08m
9cm = 0.09m
10cm = 0.1 यथार्थ, 100cm = 1m
सेंटीमीटर और इंच में क्या अंतर हैं
सेंटीमीटर और इंच के बीज अंतर समझने के लिए अपको एक स्केल के आवश्यकता पड़ेगी. अब जब आप अपके पास एक नॉर्मल स्केल होगा, तो आप देख रहे होंगे, कि एक तरफ स्केल के जो नंबर लिखें होंगे वो पास पास लिखें होंगे और वोही दुसरी तरफ दूर दूर लिखें होंगे. एक तरफ लिखा होगा सीएम (cm) जिसका मतलब है, सेंटीमीटर और वहींं एक ओर लिखा होगा इंच (INCH) जिसका मतलब इंच होता है. तो स्केल के माध्यम से भी आप समझ सकते हैं कि इंच और सेंटीमीटर में क्या फर्क हैं.
देखिए आप आसन भाषा में समझिए कि जो इंच होता है वो सेंटीमीटर से बड़ा होता हैं. सेंटीमीटर का प्रयोग हम लम्बाई नापने के लिए और इंच का प्रयोग दूरी नापने के साथ मनुष्य की लंबाई नापने के लिए भी किया जाता हैं.
इसके बारे में एक चीज और समझिए कि अगर आप किसी भी चीज को नापते हैं, चाहे वो किसी भी चीज में हों जैसे कि लंबाई, दूरी या फिर किलोमीटर मे तो उसके लिए हम इकाई यानी यूनिट्स का प्रयोग करते हैं, और ये यूनिट्स ही इंच, सेनिमिटर, मीटर आदि कहलाती हैं.
एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं
एक इंच में दो दशमलव चौआन यानी 1 इंच = 2.54 सेंटीमीटर होते हैं. अब अभी आप अगर इन इकाइयों को यानी ये सब यूनिट्स को अभी भी याद नही कर पर तो आपको ये ऐसे ही याद करनी पड़ेगी. क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है, कि आपको इन यूनिट्स की ज़रूरत होती है. और अपके पास इतना समय नहीं होता है, कि आप जाइए और जल्दी से गूगल कर इन सवालों के जवाब को खोजें, आइए जानतें हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.
एक मीटर कितने सेंटीमीटर के बराबर होता हैं, तो एक मीटर में 100 सेंटीमीटर होता हैं. ऐसे ही 1000 सेंटीमीटर में 10 मीटर के बराबर होता है.100 सेंटीमीटर 1 मीटर, वही बात करें अगर कि 1 किलोमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं तो 100,000 सेंटीमीटर होते हैं. 1 मीटर में 100 सेंटी. होते हैं, 1 मिली मीटर में 100 सेंटी, 1 मिली मीटर 0.1 सेंटीमीटर होते हैं.1000 सेंटीमीटर में 10 मीटर होते हैं, ऐसे ही 10 मीटर में 32.8084 फुट होते हैं.
FAQ
प्रश्न:- 1cm (सेंटीमीटर) बराबर कितने मीटर होता है?
उत्तर: –1cm (सेंटीमीटर) बराबर 0.01m मीटर होता है.
प्रश्न:- 1cm (सेंटीमीटर) बराबर कितने मिली मीटर होता है?
उत्तर: –1cm (सेंटीमीटर) बराबर 10mm मिलीमीटर होता है.
प्रश्न:- 1cm (सेंटीमीटर) बराबर कितने माइक्रोमीटर होता है?
उत्तर: –1cm (सेंटीमीटर) बराबर 10000 माइक्रोमीटर होता है.
प्रश्न:- 1cm (सेंटीमीटर) बराबर कितने फुट होता है?
उत्तर: –1cm (सेंटीमीटर) बराबर 0.0328084 फुट होता है.
प्रश्न:- 1cm (सेंटीमीटर) बराबर कितने इंच होते हैं?
उत्तर: –1cm (सेंटीमीटर) बराबर 0. 3937008 इंच होते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको “सेंटीमीटर किसे कहते हैं?” की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखे?
राष्ट्रीयगान और राष्ट्रीयगीत में अंतर क्या है?
पत्र क्या होता है? पत्र कितने प्रकार के होते है?