आज हम आपको सीडीपीओ किसे कहते हैं? CDPO कैसे बने? CDPO ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
CDPO का फुल फॉर्म Child Development Project Officer होता है. और इसका हिंदी में अर्थ बाल विकास परियोजना अधिकारी होता है इस नौकरी में आपको बच्चो के स्वास्थ्य का देखभाल करना होता है साथ ही गर्भवती महिलाओ को पोषण पदार्थ और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना भी होता है.
CDPO Officer कैसे बने?
CDPO अधिकारी बनने के लिये अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होती है, क्योंकि आप स्नातक करने के बाद ही CDPO ऑफिसर के लिये आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, इसके अलावा इस पद को प्राप्त करने के लिये आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस (PCS) परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना पड़ता है, और यदि आप राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षाओं को अच्छे अंकों में उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो इसके बाद आप सीडीपीओ पद के लिए आवेदन कर सकते है.
CDPO की सैलरी कितनी होती है?
CDPO एक GOVT जॉब होती है, इस जॉब में सैलरी भी अच्छी खासा होती है और कुछ साल के बाद सैलरी को कुछ प्रतिशत बड़ा भी दिया जाता है, CDPO में कुछ उच्च श्रेणी के पद भी होते है, जिसमें CDPO अफसर की हर महीने की आय 10000 से 40000 रुपए के बीच हो सकती है.
CDPO ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
- सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय से स्नातक डिग्री होनी चाहिये.
- और सामान्य वर्ग उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 से लेकर अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी आवश्यक है
- OBC के लिए 3 साल छूट और ST/SC के लिए 5 साल की छूट प्रदान की जाती है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको CDPO किसे कहते हैं? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
बुध ग्रह(Mercury), बुध ग्रह को कब देखा जा सकता है?
बृहस्पति ग्रह। वृहस्पति ग्रह की खोज कब और किसने की थी?
शनि ग्रह। शनि ठंडा ग्रह क्यों है?
अरुण ग्रह क्या है? अरुण को लेटा हुआ ग्रह क्यों कहते हैं?