केरल दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध राज्य है, यदि आपको भारत की ख़ूबसूरती देखनी है तो दक्षिण के केरल राज्य में जरुर जाए, क्योंकि केरल प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण राज्य है, प्राकृतिक की सबसे ज्यादा खूबसूरती केरल में ही देखने को मिलती है.
भारत केरल का एक ऐसा राज्य है, जहां मानसून सबसे पहले बदलता है, भारत देश का सबसे ज्यादा जंगल एरिया भी केरल में ही पाया जाता है, तो अब हम आपको केरल से संबंधित जानकारियां देंगे कि केरल की राजधानी क्या है?
केरल की राजधानी क्या है ?
केरल राज्य की राजधानी तिरुवंतपुरम है, दक्षिण भारत में बसे इस राज्य के बारे में बात की जाए तो भारत में जब भी मानसून आता है, तो वो सबसे पहले इसी राज्य से टकराता है. और उसके बाद पुरे देश में मानसून के रूप में फैलता है. और बारिश होती है. तिरुवंतपुरम शहर इस राज्य की राजधानी और प्रशासनिक ढांचा है. जहा से केरल राज्य का पूरा प्रशासन चलता है.
FAQ:-
- केरल का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
केरल का कुल क्षेत्रफल लगभग 38,863 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
- केरल का सबसे बड़ा एरिया किस शहर में है ?
केरल का सबसे बड़ा एरिया तिरुवंतपुरम है.
- केरल की राजधानी क्या है ?
केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम है.
- केरल की कुल जनसंख्या कितनी है ?
केरल की कुल जनसँख्या लगभग 3,46 करोड़ है.