आज हम आपको Cancer Kya Hai – कैंसर क्या होता है? कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? कैंसर के लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
जब मनुष्य के शरीर में किसी कोशिका या सेल्फ के जींस में किसी तरह का बदलाव आने लगता है, तो वहीं से कैंसर की उत्पत्ति होती है. साथ ही हम आपको बता दें कि कैंसर कई नशीले पदार्थों के सेवन के कारण भी हो सकता है, जैसे गुटखा, तंबाकू या शराब आदि, इसके लिए अल्ट्रावॉयलेट रेज और रेडिएशन भी जिम्मेदार हो सकते हैं.
कैंसर के कारण शरीर के अंदर में इम्यून सिस्टम खराब हो जाता है, जिसे शरीर झेल नहीं पाता है, साथ ही हम आपको बता दें कि जैसे-जैसे आपके शरीर में कैंसर बढ़ता है, वैसे वैसे एक तरह की गांठ बनने लगती है, जिसे ट्यूमर कहते हैं, यह धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाती है, कैंसर को एक लाइलाज बीमारी समझते हैं, परंतु अगर कैंसर के शुरू में ही इस पर काबू पा लिया जाए तो कैंसर जैसी बड़ी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
कैंसर कितने प्रकार के होते हैं? (cancer kitne prakar ke hote hain)
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह सिद्ध किया गया है, कि कैंसर लगभग 100 से भी ज्यादा प्रकार के होते हैं और उसी प्रकार इन कैंसर रोग के लक्षण भी अलग-अलग होते हैं तो आइए जानते हैं, कि वह कौन-कौन से कैंसर के प्रकार हैं, जो शरीर में ज्यादा तेजी से फैलते हैं:-
1. ब्लड कैंसर-
मनुष्य में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला कैंसर ब्लड कैंसर होता है. इसमें ब्लड (खून) की कोशिकाएं में कैंसर बहुत तेज़ी से फैलता है. जिससे शरीर में खून की कमी हो जाती है, और धीरे-धीरे यह शरीर में संक्रमित हो जाता है.
2. फेफड़ों का कैंसर-
फेफड़ों में कैंसर स्मोकिंग की वजह से होता है, साथ ही यह कैंसर बहुत ही दर्दनाक व दयनीय होता है. इसमें सांस लेने जैसी समस्याएं होती है, साथ ही हड्डियों में बहुत दर्द होता है, और बलगम जमने जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं, और भूख नहीं लगती है. हर वक्त थकान सा महसूस होने लगती है, और शरीर में कमजोरी आ जाती है.
3. ब्रेन कैंसर-
ब्रेन ट्यूमर को ही ब्रेन कैंसर कहा जाता है, यह कैंसर दिमाग में होता है. इसमें दिमाग के एक हिस्से में गांठ बन जाती है, और वह धीरे-धीरे पूरे ब्रेन में फैलने लगती है.
4. स्तन कैंसर-
स्तन कैंसर जिसे ब्रेस्ट कैंसर भी कहा जाता है, यह कैंसर ज्यादातर महिलाओं में पाया जाता है, इससे औरतों के स्तन में एक प्रकार की गांठ बन जाती है, और अगर इसका समय रहते इलाज न कराया जाए तो यह धीरे-धीरे पूरे स्तन में फैल जाता है.
5. स्किन कैंसर-
स्किन कैंसर वर्तमान समय में तेजी से फैलने वाला कैंसर बन चुका है, स्किन कैंसर किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है, और यह कैंसर होने का मुख्य कारण ज्यादा गर्मी और उचित भोजन ना करना होता है.
कैंसर के लक्षण (cancer ke lakshan)
कैंसर होने के कई लक्षण होते हैं जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है जो इस प्रकार हैं:-
1. अगर आपके शरीर में किसी भी तरह का बिना वजह के कोई दर्द रहता है, और वह दवाओं के सेवन से भी नहीं ठीक हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, जैसे सीने में दर्द, सर दर्द, फेफड़ों में दर्द या फिर पेट दर्द आदि, इस प्रकार के दर्द का मतलब यह नहीं होता कि आप को कैंसर है, परंतु किसी भी प्रकार के दर्द को अनदेखा नहीं करना चाहिए.
2. अगर आपको लंबे समय से खांसी आ रही है, और खांसी के साथ साथ खून भी आ जाए तो इसका चेकअप तुरंत करवाना चाहिए, क्योंकि यह कैंसर के लक्षण होते हैं.
3. अगर आपको पेशाब से संबंधित कोई समस्या हो रही है, और पेशाब के साथ खून जाने लगे तो इसकी तुरंत जांच करवानी चाहिए, क्योंकि यह भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
4. अगर आपका बिना किसी वजह के वजन कम होने लगे तो इसकी जांच तुरंत करवाना चाहिए, क्योंकि यह भी कैंसर के लक्षण होते हैं.
5. अगर आप अच्छी डाइट के बावजूद भी थकान महसूस कर रहे हैं, और बिना कारण के आपको थकान लग रही है, तो यह कैंसर जैसी बड़ी समस्या के लक्षण हो सकते हैं.
कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? (cancer ke kitne stage hote hai)
कैंसर के 4 चरण होते हैं- स्टेज 1, स्टेज 2, स्टेज 3 और स्टेज 4.
स्टेज I: कैंसर एक छोटे से क्षेत्र में स्थानीयकृत होता है और लिम्फ नोड्स या अन्य ऊतकों में नहीं फैलता है.
स्टेज II: कैंसर बढ़ गया है, लेकिन फैला नहीं है.
स्टेज III: कैंसर बड़ा हो गया है और संभवतः लिम्फ नोड्स या अन्य ऊतकों में फैल गया है.
स्टेज IV: कैंसर आपके शरीर के अन्य अंगों या क्षेत्रों में फैल गया है.
कैंसर जैसी समस्या होने पर किन चीजों का सेवन करें? (cancer jaisi samasya hone pe kya khaye)
अगर आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है, तो आप इन चीजों के सेवन से इस बीमारी से लड़ने में मदद पा सकते हैं, उन सभी चीजों के नाम नीचे निम्नलिखित रुप में बताए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:- ब्रोकली, टमाटर, अदरक, हल्दी, जामुन, रसभरी, हरी और पत्तेदार सब्जियां, गोभी, केला, पालक, गाजर, साबुत अनाज, सोया, करेला, मांस और अखरोट आदि. इन चीजों के सेवन से आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में सहायता पा सकते हैं, क्योंकि इन चीजों के अंदर पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में आपकी सहायता करते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Cancer Kya Hai – कैंसर क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
ट्यूमर रोग क्या होता है? ट्यूमर से कैसे बचें
सीटी स्कैन से क्या पता चलता है?
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार
प्रेगनेंसी टेस्ट किट क्या है? प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय