भारत देश में पहली बार सन 1949 किसी विदेशी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी ने प्रवेश किया जिसका नाम कोका कोला था। पहले यह अमीरों की पसंद बनी, फिर साल 1970 तक आम लोग भी इसकी चपेट में आ गए। उसके बाद बहुत सी सॉफ्ट ड्रिंक्स आई पर किसी ने भी लोगों के दिलों पर राज नहीं किया। किसी का टेस्ट भारतवासियों को अच्छा नहीं लगा। फिर देश में आई कैंपा कोला, जिसने लोगों को अपना अधीन बना लिया। मतलब ये कि लोग इसके फैन हो गए। उन्हें कैंपा कोला का स्वाद बहुत अच्छा लगा, क्योंकि कोई इसे टक्कर नहीं दे पा रहा था, पर फिर भी कैंपा कोला दूसरी सॉफ्ट ड्रिंक्स से पीछे होते नजर आया। जानिए इसके पीछे का कारण….
बाजार में कदम रखा कैंपा कोला ने
कोका कोला आने के बाद लोगों को इसका Taste इतना पसंद आया कि लोगों ने और ज्यादा Soft Drinks की डिमांड की। इसलिए बाजार में कोका कोला की जगह डबल सेवन (77) नाम की एक सरकारी कोला कंपनी बाजार में आई। परंतु लोगों को इसका टेस्ट पसंद नहीं आया और फिर एक और सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी ने बाजार में कदम रखा, जिसकी बोतल पर कैंपा लिखा हुआ था और इस कंपनी का नाम कैंपा कोला था। लोगों ने डबल सेवन को खारिज कर दिया और कैंपा कोला लोगों की पहली पसंद बनी, जिसका नारा था ‘The Great India Taste’। इस नारे से साफ पता चला कि लोग कैंपा कोला को भारत का सबसे अच्छी टेस्टफुल सॉफ्ट ड्रिंक मानते है।
सम्बंधित – मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी को सौपी रिलायंस रिटेल की कमान
कैंपा कोला पिछड़ा…
पेप्सी ने साल 1989 में ही घरेलू बाजारों में प्रवेश किया था। फिर धीरे-धीरे कोका कोला और पेप्सी का मार्केटिंग नेटवर्क के बढने से और उनके परीक्षणों ने कैंपा को मात देना शुरू कर दिया। वर्ष 2001 में, कैंपा कोला के बॉटलिंग प्लांट और दिल्ली में स्थित कार्यालय बंद कर दिए गए और वर्ष 2009 तक, कैंपा हरियाणा तक सीमित हो गया और फिर 2012 तक, कंपनी रसातल में चली गई पर अब रिलायंस भी उन्हें पीछे करना चाहता है अब रिलायंस ने कमर कस ली है।
अब Reliance ने खरीदा कैंपा कोला
रिलायंस इंडस्ट्री ने कैंपा कोला को खरीद लिया है। उसने कैंपा कोला को करीब 22 करोड़ रुपए में खरीदा है। अब वो कैंपा कोला के जरिए लोगों के दिलों पर राज करना चाहती है। सुनने में आ रहा है कि इस दिवाली तक रिलायंस कैंपा कोला के जरिए कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देने के लिए तैयार हो जाएगी। कोका कोला और पेप्सी के परीक्षणों ने कैंपा कोला को मात दी है।
सम्बंधित – शुरू होने जा रहा है साल का सबसे बड़ा Flipkart Big Billion Days Sale
क्या कैंपा कोला फिर बनाएगा लोगों के दिलों में अपनी जगह?
2013 में Pure ड्रिंक्स ग्रुप की संपत्तियों के मालिकाना हक की लड़ाई अखबारों की सुर्खियां बनी और यह बड़ा समूह लगभग बंद हो गया। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर एफएमसीजी सेक्टर में एंट्री का ऐलान किया है, अब देखना होगा कि 15 साल से भारतीय उपभोक्ताओं की प्यास बुझा रही कैंपा कोला क्या फिर से वही ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ वापस ला पाती है या नहीं। क्या वो लोगों के दिलों पर अपनी जगह दोबारा बना पाएगी।