आज हम आपको CA क्या होता है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
CA का फुल फॉर्म Chartered Accountant होता है, इसका हिंदी में अर्थ वित्तीय लेखा-जोखा करने वाला व्यक्ति होता है, जो व्यक्ति वित्तीय सलाह देता है, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित कार्य करता है उसे ही CA कहते हैं. CA में आप बैंकिंग, टैक्स और अकाउंटेंट में नौकरी करके अच्छा करियर बना सकते हैं.
CA बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
अगर आपने पहले ही यह निर्धारित कर लिया है, कि आपको CA बनना है, तो आपको 11 वी और 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय से पढ़नी होगी, और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना होगा इसके बाद आपको बीकॉम का कोर्स करना होगा, बी.कॉम की पढ़ाई करने से बी.कॉम के कई विषय सीए पाठ्यक्रम में शामिल हो जाएंगे, और यह आपको पढ़ाई के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास किए बिना दोनों परीक्षाओं को पास करने में सहायता करेगा.
CA का कोर्स कितने साल का होता है?
CA कोर्स की न्यूनतम अवधि ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्ष की होती है, और अगर आप 12वीं कक्षा के बाद CPT रूट के माध्यम से CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5-5 वर्ष है.
भारत के टॉप CA कॉलेजेस
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – दिल्ली
- लोयोला कॉलेज – चेन्नई
- संत जेवियर्स कॉलेज – मुंबई
- नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स – महाराष्ट्र
- हंसराज कॉलेज – दिल्ली
- लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ विमेन – नई दिल्ली
- हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय – नई दिल्ली
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज – चेन्नई
- स्टेला मारी कॉलेज – चेन्नई
CA की सैलरी कितनी होती है?
CA की औसत सैलरी 5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है. इस हिसाब से CA का 1 महीने का वेतन 40,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक हो सकती है. साथ ही कुछ वर्षों के अनुभव के बाद उनकी क्षमता और कौशल के आधार पर सीए की सैलरी में वृद्धि कर दी जाती है. कुछ सालों में CA की सैलेरी बढ़कर 12 लाख से 25 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है.
सीए कोर्स करने की फीस कितनी होती है?
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद सीए का कोर्स करते हैं, तो आपको लगभग 19000 से 27000 रुपए फीस लगेगी. जिसमें पंजीकरण शुल्क, लेख पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क और सूचना प्रौद्योगिकी शुल्क भी शामिल होती है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको CA क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं? भारतीय अर्थव्यवस्था क्या है?
मीशो एप क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए?