दुनिया के किसी भी खेल के खिलाड़ी का अपनी चोट पर कोई नियंत्रण नहीं होता है. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं उनके लिए आगामी T20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग नामुमकिन है. दरहसल, गुरुवार से खबरें आ रही हैं कि बुमराह कमर की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. बुमराह सबसे तेज गेंदबाज है और हाल के वर्षों में राष्ट्रीय वह टीम के नेतृत्व समूह का भी हिस्सा रहे हैं. इसलिए उनका (विश्व कप) टीम में नहीं होना भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. ऐसे में अब जसप्रीत बुमराह की कमान को एक दिग्गज खिलाड़ी के हवाले किया जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती है.
जसप्रीत की जगह लेंगे ये खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाली T20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर, बल्लेबाज और चयन समिति के वरिष्ठ सदस्य सबा करीम का मानना है कि, अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बाहर होते हैं तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी जगह पर खेलना चाहिए. करीम ने कहा, “वह अद्वितीय गेंदबाज हैं. T20 प्रारूप में आपको एक ऐसे गेंदबाज की तलाश करनी होती है जो नई गेंद से विकेट ले सके और फिर डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सके.
अब दोबारा खेल सकेंगे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं खेले और कोविड 19 से संक्रमित होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे.
पर अब उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शमी ने इस साल जुलाई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद से यूएई में T20 नहीं खेला है.
कफ्तान रोहित शर्मा ने साझा की जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि बुमराह को मामूली चोट आई है. इसकी गंभीरता तब सामने आई जब शुक्रवार को बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि बुमराह पीठ की चोट के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
आशाओं पर खरा उतर सकते है शमी
सबा का मानना है कि अगर बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाते हैं तो शमी उनकी जगह ले सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं शमी के साथ जाऊंगा क्योंकि वह एक ऐसा गेंदबाज है जो मौका मिलने पर भारत के लिए हमेशा अच्छा करता है. साथ ही आपको किसी ऐसे अनुभवी गेंदबाज की जरूरत होती है जो शुरुआत में विकेट ले सके. आगे देखते हुए और शमी इस काम को पूरा कर सकते हैं.