भारत संचार निगम लिमिटेड या BSNLने इंटरनेट प्रोटोकोल टेलीविजन IPTV सर्विस को लॉन्च कर दिया है, इसके लिए कंपनी में सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है, इससे ब्रांडबैंड कस्टमर को IPTV सर्विस दी जाएगी. यानी BSNL के ग्राहकों को अब टीवी और ब्रॉडबैंड के लिए अलग-अलग कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीटीवी सर्विस को ULka टीवी ब्रांड के अंतर्गत प्रोवाइड किया जाएगा. यह ब्रांड सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंदर आता है. नई आईपीटीवी सर्विस में कंपनी 1000 से ज्यादा टीवी चैनल ऑफर करेगी. इसके लिए ब्रांडबैंड कनेक्शन का होना जरूरी है. रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनल ब्रॉडबैंड कस्टमर को टीवी और ब्रांड बैंड अलग-अलग कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा. चैनल की एग्जैक्ट लिस्ट अभी तक कंफर्म नहीं की गई है, लेकिन आने वाले समय में इसके बारे में कंपनी ज्यादा जानकारी शेयर करेगी.
बता दे इस सर्विस को अभी मात्र आंध्र प्रदेश में लागू किया गया है पर आने वाले समय में इसे भारत के सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा.