ब्रह्मास्त्र फिल्म देखने से पहले जान लीजिए फिल्म का रिव्यू. क्या रणबीर के ब्रह्मास्त्र का असर होगा दर्शकों पर
रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले आ चुका है फिल्म का रिव्यू. फिल्म का रिव्यू पढ़ यही लग रहा है कि ये फिल्म भी बॉलीवुड की नैया डूबोएगी.
उमैर संधू ने दिया रिव्यू
दरअसल फिल्म का रिव्यू सात समंदर पार से आया है जी हां हम बात कर रहे हैं उमैर संधू की जो यूएई के सेंसर बोर्ड में हैं फिल्म क्रिटिक हैं वो फिल्में पहले देख अपना मत देते हैं फिल्म कैसी है उसके बारे में. उमैर संधू ने ब्रह्मास्त्र फिल्म भी देखी और अपने रिव्यू भी लोगों के साथ शेयर किया संधू ने अपने रिव्यू में पहले तो इस फिल्म की जमकर तारीफ की हैं फिल्म के VFX की, सिनेमैटोग्राफी अच्छी है डायरेक्शन हाई लेवल का है और इन्हें शाहरुख की कैमियो बहुत अच्छी लगी. लेकिन इतनी तारीफ के बाद जब स्टार देने की बारी आती है तो संधू फिल्म को सिर्फ 2.5 स्टार देते हुए लिखते हैं फिल्म की कहानी में रुह नहीं है, फिल्म की कहानी भटकती हुई नजर आ रही है कलाकारों की एक्टिंग खास नहीं है. संधू ने लिखा है फिल्म की ओपनिंग अच्छी हो सकती है लेकिन इसके बाद से कमाई में तेजी से गिरावट होगी. फिल्म की स्टोरी फीकी है उमैर संधू का कहना है.
सम्बंधित : – लाइगर फिल्म रिव्यु
400 करोड़ बजट है फिल्म का
एक ओर जहां सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रैंड चला हुआ है . ऐसे में 400 करोड़ की लागत से बनी ब्रह्मास्त्र फिल्म पर भी बायकॉट का खतरा मंडरा रहा हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म के प्रोमोशन में लगे हुए फिल्म को हिट कराने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं . अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म 25 से 30 करोड़ कमा सकती है. फिल्म की 200000 टिकट एडवांस बुकिंग हो गई है. लेकिन उमैर सिंधु ने रिव्यू में कहा है कि शाजरुख का कैमियो भी फिल्म को हिट नहीं करा सकती . फिल्म की कहानी भटकी हुई है.
क्या ब्रह्मास्त्र दिखा पाएगा अपना कमाल
बता दें रणबीर कपूर , आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र पर पूरे बॉलीवुड की निगाहें टिकी हुई हैं पिछले दिनों रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं अब ऐसे में इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रहीं है कि शायद ये फिल्म इंडस्ट्री के नाम को रोशन कर दे. लेकिन अब इस फिल्म का भविष्य तय होगा 9 सितंबर को जब ये फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी तब असली फिल्म क्रिटिक्स यानि की देश की जनता देगी फिल्म का असली रिव्यू और वही तय करेगी फिल्म हिट है या फ्लॉप.
सम्बंधित : – अक्षय की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कठपुतली फिल्म हुई रिलीज. जाने कैसी है फिल्म