जब हमें कोई स्वास्थ संबंधित परेशानी होती है तो हम डॉक्टर के पास जाते हैं कुछ मामलों में डॉक्टर ब्लड टेस्ट की सलाह देते हैं ब्लड टेस्ट कराने से पता चल जाता है कि हमें कौन सी बीमारी है और उसका सही इलाज संभव हो पाता है कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिसका पता सिर्फ ब्लड टेस्ट से ही चल पाता है तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे ब्लड टेस्ट कितने प्रकार के होते हैं और कौन कौन सी बीमारी के लिए कौन कौन सा ब्लड टेस्ट होता है.
ब्लड टेस्ट की लिस्ट
1.ब्लड ग्लूकोज टेस्ट
2.कैल्शियम ब्लड टेस्ट
3.कार्डिएक एंजाइम टेस्ट
4.कोलेस्ट्रॉल एंड लिपिड प्रोफाइल टेस्ट
5.CRP टेस्ट
6.कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) टेस्ट
7.कैंसर ब्लड टेस्ट
8.कोएगुलेशनCogulation टेस्ट
9.डी डिमर टेस्ट
10.इलेक्ट्रोलाइट टेस्ट
11.हीमोग्लोबिन टेस्ट
12.फोलेट टेस्ट
13.हीमोग्लोबिन A1c (HbA1c) टेस्ट
14.किडनी फंक्शन टेस्ट
15.लिवर फ़ंक्शन टेस्ट
16.मैग्नीशियम ब्लड टेस्ट
17.एस्ट्रोजन (Oestrogen ) ब्लड टेस्ट
18.थायराइड फंक्शन टेस्ट
19.टेस्टोस्टेरोन ब्लड टेस्ट
20.विटामिन बी12 टेस्ट
21.विटामिन डी टेस्ट
कौन से टेस्ट किस चीज के लिए होते हैं
1.ब्लड ग्लूकोज टेस्ट
आम तौर पर इसे फास्टिंग और पोस्टप्रैंडियल ब्लड शुगर टेस्ट कहा जाता है खाने से पहले और खाने के बाद शुगर कितना है उसका पता लगाया जाता है.
2.कैल्शियम ब्लड टेस्ट
कैल्शियम ब्लड टेस्ट से पता चल लगाया जाता है कि मेजर ब्लड में कितना कैल्शियम है. हमारे शरीर के लिए सही मात्रा में कैल्शियम का होना बहुत जरूरी होता है हमारे हड्डियों, नशों और हार्ट के लिए कैल्शियम अहम रोल अदा करता है. हमारे शरीर में कैल्शियम की मात्रा को मापने के लिए कैल्शियम ब्लड टेस्ट कराया जाता है.
3.कार्डिएक एंजाइम टेस्ट
हार्ट अटैक आने पर या पहले कभी आ चुका है तो उससे हार्ट की जो मांसपेशियां हैं वो डैमेज हो जाती है उसे चेक करने के लिए जो टेस्ट किया जाता है कार्डिएक एंजाइम टेस्ट में ट्रोपोनिन से पता चलता है.ट्रॉपोनिन एक प्रोटीन है जो हमारे हार्ट के मांसपेशियों के अंदर होता है अगर हार्ट सही से काम कर रहा है तो वो प्रोटीन वही रहेगा और अगर हार्ट डैमेज हुआ है तो प्रोटीन ब्लड के अंदर लीक होगा इससे ब्लड के अंदर ट्रोपोनिन का स्टार बढ़ जाएगा तो ब्लड के अंदर ट्रोपोनिन का स्तर कितना है इसका पता लगाने के लिए कार्डिएक एंजाइम टेस्ट होता है.
4.कोलेस्ट्रॉल एंड लिपिड प्रोफाइल टेस्ट
कोलेस्ट्रॉल लेवल को चेक करने के लिए ये टेस्ट कराया जाता है खून में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण हार्ट सबंधित परेशानियां होती हैं .
5.CRP टेस्ट
CRP टेस्ट एक ऐसा टेस्ट है जो लगभग हर बीमारी में कराया जाता है , शरीर में कहीं सूजन है इन्फेक्शन हुआ है या हार्ट से संबंधित बीमारियों के लिए ये टेस्ट कराया जाता है इसे सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट भी कहते हैं.
6.कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) टेस्ट
CBC में ब्लड के सभी कंपोनेंट के नॉर्मल वैल्यू को चेक किया जाता है ब्लड के कंपोनेंट के नॉर्मल वैल्यू में कमी या बढ़ोत्तरी को चेक करने के लिए CBC में टेस्ट होता है. अगर मरीज का CBC असामान्य स्तर दिखाता है, तो डॉक्टर और ब्लड टेस्ट कराने की सलाह देते हैं.
7.कैंसर ब्लड टेस्ट
इसमें कैंसर है किसी को या किसी मरीज को भविष्य में कैंसर होने का खतरा है इसका पता लगाया जाता है.
8.कोएगुलेशनCogulation टेस्ट
जब किसी मरीज का सर्जरी होना होता है तो उसके ब्लड में कहीं कोई खून का थक्का सही तरीके से हैं ब्लीडिंग सही तरीके से हो रहा है की नहीं इसके लिए कोएगुलेशनCogulation टेस्ट कराया जाता है.
9.डी डिमर टेस्ट
ये टेस्ट मरीजों के ब्लड में खून के थक्के कहां जमा हुआ है मरीज में ब्लड क्लॉट्स जमने के डिसऑर्डर के बारे में पता चलता है इस टेस्ट से.
10.इलेक्ट्रोलाइट टेस्ट
ये बहुत साधारण टेस्ट है इससे रोगी के ब्लड स्ट्रीम में सोडियम , पोटेशीयम और क्लोराइड के लेवल का पता चलता है. शरीर में पानी की मात्रा कितनी है इसका भी पता इस टेस्ट से चलता है.
11.हीमोग्लोबिन टेस्ट
ये एक सामान्य ब्लड टेस्ट है जिससे ब्लड में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी है और शरीर में ब्लड सही मात्रा में है की नहीं इसका पता भी चलता है इस टेस्ट से.
12.फोलेट टेस्ट
इस ब्लड टेस्ट को गर्भावस्था के दौरान ब्लड में
फोलेट स्तर को चेक करने के लिए किया जाता है गर्भावस्था के दौरान फोलेट लेवल का सही रहना बहुत जरूरी होता है.
13.हीमोग्लोबिन A1c (HbA1c) टेस्ट
यह एक सामान्य ब्लड टेस्ट है जो ब्लड में हीमोग्लोबिन से जुड़े ब्लड शुगर के लेवल को बताया है. यह लास्ट 3 महीनों की मिनिमम ब्लड ग्लूकोज रीडिंग देता है, और डायबिटीज रोगियों में ग्लूकोज के लेवल की जांच करता है.
14.किडनी फंक्शन टेस्ट
किडनी फंक्शन टेस्ट में ग्लोमेरुलार फिल्ट्रेशन रेट एल्ब्यूमिन से क्रिएटिनिन के अनुपात के बढ़ने घटने के साथ कई तरह के टेस्ट शामिल हैं, ताकि किडनी के कार्य में असामान्यताओं को चेक किया जा सके ये टेस्ट बताता हैं कि किडनी कितनी अच्छी तरह काम कर रही है इस टेस्ट से ये पता चलता है कि किडनी ब्लड को अच्छे से फिल्टर कर रही है कि नहीं.
15.लिवर फ़ंक्शन टेस्ट
लिवर फ़ंक्शन टेस्ट मरीज के रक्त में प्रोटीन लिवर एंजाइम बिलीरूबीन के स्तर को मापकर लिवर के स्वास्थ को निर्धारित करने में मदद करता है लिवर में कोई इन्फेक्शन तो नहीं इसकी जांच के लिए भी ये टेस्ट किया जाता है.
16.मैग्नीशियम ब्लड टेस्ट
ये टेस्ट खून में मैग्नीशियम के स्तर को जानने के लिए किया जाता है . मैग्नीशियम एक जरूरी और आवश्यक खनिज है शरीर का आधा मैग्नीशियम हड्डियों में पाया जाता है.
17.एस्ट्रोजन (Oestrogen ) ब्लड टेस्ट
ये टेस्ट ज्यादातर महिलाओं के लिए होता है जैसे इनफर्टिलिटी के दौरान या किसी महिला का महावारी सही नहीं आने पर और बच्चों में जल्दी आया बहुत देर से प्यूबर्टी का होना या फिर किसी महिला को 50 से 60 वर्ष की आयु में भी महावारी का आना इसके लिए भी ये टेस्ट कराया जाता है .
18.थायराइड फंक्शन टेस्ट
यह ब्लड टेस्ट थायराइड ग्रंथियों के जांच के लिए किया जाता है यह देखा जाता है कि थायराइड ग्रंथी ठीक से काम कर रही है या नहीं.
19.टेस्टोस्टेरोन ब्लड टेस्ट
टेस्टोस्टेरोन पुरुषों और महिलाओं में बनने वाला एक सेक्स हार्मोंस है. समय से पहले कुछ प्यूबर्टी का आना , शरीर पर बहुत ज्यादा बाल होने पर समय पर पीरियड का ना आना पुरुषों में शरीर पर कम बाल आदि समस्याओं पर ये टेस्ट कराने की सलाह दी जाती हैं.
20.विटामिन बी12 टेस्ट
यह एक प्रकार का ब्लड टेस्ट है शरीर में विटामिन बी12 की मात्रा जानने के लिए ये टेस्ट कराया जाता है एनीमिया बीमारी का पता लगाने के लिए भी इल्या टेस्ट कराया जाता है और ब्रेन संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए ये टेस्ट कराया जाता है.
21.विटामिन डी
यह एक नॉर्मल ब्लड टेस्ट है सामान्य रूप से शरीर में विटामिन डी के स्तर को जांचने के लिए किया जाता हैं शरीर में विटामिन डी के स्तर को जांचने के लिया टेस्ट किया जाता है.