इंडियन जुगाड़
नंबर 1– सबसे पहले दर्शन से इसकी मां घरों में लोगो जा जाकर कपड़े धोती है. और उसकी मां बीमार पड़ गई और दर्शन से यह स्थिति देखी नहीं गई. और फिर उस 14 साल के बच्चे ने देसी जुगाड़ से एक वॉशिंग मशीन बना दी. जिनको बनाने में दर्शन में किसी भी खास चीज का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि. एक बड़ी सी कैन एक साइकिल और जो एक लोहे के जाल से मशीन को बना डाला. इस मशीन को चलाना भी दोस्तों बहुत आसान है. बस कपड़े को इस लोहे के जाल में रखना है. पर साइकिल का पेंडल शुरू कर दीजिए. बस. धूल गए आपके कपड़े मिनटों में, इसे कहते हैं सस्ता जुगाड़, एक बेटे का अपनी मां के प्रति प्यार, इस बच्चे को हमारा सैल्यूट है।
नंबर 2– दोस्तों जब हम एक चिकन शॉप पर जाते हैं, तो वहां चिकन की बॉडी से पंख निकालने में समय लगता है, और हम इंतजार के सिवा कुछ नहीं कर सकते, हमारे देसी भैया ने इसका देसी जुगाड़ निकाला है, इन्होंने एक ड्रम के अंदर कहीं सारे पाइप लगा दिए जिससे साइकिल का पेंडल घुमाया और चिकन पूरी तरीके से साफ हो गए है ना कमाल की टेक्निक, चिकन की डिमांड भी इतनी है, तो इसके लिए इन्वेंशन भी तो जरूरी है।
नंबर 3– खेतों में इंसान पहले पुतला लगा दिया करते थे. जिससे पक्षियों को लगता है. कि वहां इंसान खड़ा है, लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब पक्षी उसी पुस्तुले पर जाकर बैठते हैं, तो ऐसे में देश के जुगाड़ी लोगों ने क्या इन्वेंट किया है. उन्होंने एक पंखे के साथ को जोड़ दिया और एक लकड़ी भी लगा दीजो पंखे के साथ रोटेट होकर आवाज निकाल रही है, इस आवाज से पक्षी तो क्या कोई इंसान भी डर जाएगा।
नंबर 4- ट्यूबवेल को देखकर आप सोचते होंगे कि यह जनरेटर या फिर बिजली से चल रही होगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बल्कि है तो इस किसान भाई का एक जुगाड़ है. इसने अपने बाइक की मदद से ट्यूबवेल चलाकर खेतों में पानी दे रहा है. समझे हमारा देश इतना महान क्यों है. भारतीय कुछ भी कर सकते हैं।
नंबर 5– दोस्तों पेड़ों पर चढ़ना शुरू से ही मुश्किल रहा है. कई बार ऊंचे पेड़ पर चढ़ने से और वहां से गिर जाने पर तू ही जान भी चली जा चुकी है. लेकिन अब हम आपको मिल पाते हैं भारत के एक ऐसे फार्मर और बेटे से ने मिलकर पेड़ पर चढ़ने वाली मशीन बनाई है. इस मशीन से कोई भी व्यक्ति पेड़ पर आसानी से चढ़ सकता है. और जहां चाहे वहां उसे ब्रेक की मदद से रोक सकता है, इस मशीन को ऑपरेट करना भी बहुत ही आसान है. जो काम बड़ी-बड़ी कंपनियां नहीं कर पाई वह इन बाप बेटों ने कर दिया. कहा था ना इंडिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं|
नंबर 6– तो किसी के लिए बाइक एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए साधन है. किसी के लिए बाइक टशन दिखाने का ही जरिया, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल अपने मन मुताबिक करते है. की मदद से देखो फटाफट चारा काट रहे हैं. एक व्यक्ति ने अपने बाइक के पिछले टायर को चारा काटने वाली मशीन में लगा दिया जिससे फटाफट चारा कटता जा रहा था. और दोस्तों कहीं लोग यह कार्य अपनी साइकिल से भी कर रहे हैं।
नंबर 7– दोस्तों हार्वेस्ट इन का यह तरीका देखें कितनी आसानी से ही है किसान फसल खट्टी कर रहा है. इस मशीन से जमीन पर फैला हुआ अनाज. कट्टे में बड़ी आसानी से भरा जा सकता है. अरे वाह तुम तो बहुत होशियार हो।
नंबर 8– इस स्त्री से मिलिए जिसने कपड़े प्रेस करने का एक नया जुगाड़ ढूंढा. यह अपने कपड़े को प्रेशर कुकर से प्रेस कर रही है. तो आपने सुना है ना वह स्त्री है. वह कुछ भी कर सकती है. किसी स्त्री ने कुकर में गर्म पानी कर अपने कपड़ो को प्रेस करने के लिए एक जरिया बना दिया है।
नंबर 9- दोस्तों अब यह खेतों में कीटनाशक दवाई डालने का यह नया तरीका देखिए. कोई सोच भी नहीं पाया होगा. कितने बड़े खेत में कोई इतनी आसानी से कीटनाशक दवाई इतनी आसानी से डाल सकता है. बड़े-बड़े गुब्बारे को पाइप के साथ बांधकर. कहीं एग्जिट प्वाइंट बना दे गए. इसे कहते हैं असली देसी जुगाड़।
नंबर 10– इन्होंने खेत मैं पानी फैलाने के लिए इन्होंने एक पंखे पर पानी की पाइप फिट कर दी. और वह टेबल फैन अपने आप इधर से उधर पानी फैला रहा था. इसे कहते हैं बिना मेहनत के ही सारा काम होना.
नंबर 11– अब इनको देखिए इनके लिए ईटों के ऊपर पहुंच जाना बाएं हाथ का खेल है. कहां ईटों को पहुंचाने में वीरों की जरूरत पड़ती थी. उन्होंने इसका एक ही रास्ता ढूंढ लिया.
नंबर12– दोस्तों अब नंबर आ गया है. आपको बहुत बढ़िया जुगाड़ बाज से मिलाने का यह है. असम के उदम भारालि इनकी जिंदगी मै बहोत ही उतार चड़ाव चलते रहे है. इनकी परिवारिक इस्थिथि ठीक नही होने के कारण यह अपनी शिक्षा पूरी नही कर पाए लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और यह लगे रहे देश को अपना नोखा देने के लिए साल 2006 में इन्होंने अनार के दाने निकालने वाली मशीन का आविष्कार किया दुनिया ने प्रशंसा कि और यह आगे बढ़ाते चले गए इस कार्य को और इन्होंने बहुत सी मशीनें बनाई देसी जुगाड़ से. उन्होंने 140 से ज्यादा आविष्कार किए उद्धव के आविष्कारों के चलते नासा ने भी उन्हें पुरस्कृत किया है.
नंबर 13– भुट्टा खाने का दोस्तों हर कोई शौकीन होता है, लेकिन उसके दोनों को अलग करना एक बहुत ही बड़ा चैलेंज होता है, लेकिन एक व्यक्ति ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया कुछ ही सेकंड में वह सारे दानी निकाल देगा क्या बात है दोस्तों भारत के किसानों की यह टेक्निक किसानों को भी खूब पसंद आई.
नंबर 14– अगर आपको एक नारियल छीलने के लिए कहा जाए तो आप कितनी देर लगाएंगे, लेकिन हम यह तो दावे से कह सकते हैं. इतनी तेजी से नारियल नहीं मिल पाएगी जितनी शिवजी से व्यक्ति शीला है देसी जुगाड़ से बनी है मशीन 1 मिनट के अंदर ही छिल् देते हैं.
नंबर 15– हरियाणा के कुलदीप से मिलिए बाइक के इंजन से एक ultra-lite क्राफ्ट बना डाला जो 1 लीटर पेट्रोल से 12 मिनट तक उड़ सकता है. दोस्तों हम आपको बता दें कि कुलदीप ने चंडीगढ़ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. और उनके पिता किसान है. कुलदीप अपनी हर इन्वेंशन का श्रेय अपने घर वालों को देते हैं, और खास करके अपने पिता को देते है।