भारतीय टीम के विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया, वह दिल्ली से रुड़की के लिए जा रहे थे, ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई. इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के पैर और माथे पर ज्यादा चोट लगी है. जिसके कारण ऋषभ पंत को गंभीर हालत में दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को इंजरी की वजह से ब्रेक दिया गया था. जिसके कारण वह दिल्ली अपने घर लौट रहे थे. लौटते हुए जब वह रुड़की के हम्मदपुर झाल पहुंचे कि वही उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण उनका एक्सीडेंट हो गया.
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का बयान
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की एक्सीडेंट होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह बयान सामने आया है कि ”जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा. और यदि आवश्यकता पड़ी तो के स्थिति के हिसाब से सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी.”