टेलीकॉम कंपनी ने देश में पहली बार अप्रैल 2012 में कोलकाता में 4G नेटवर्क पेश किया था. इसके बाद भारतीय बाजारों में 4G सेवा का लाभ उठाने बहुत से ग्राहक पहुंचे थे. 4G सेवा के आने के बाद बाजारों में शोर मच गया था. 4G सेवा से लोगों को इंटरनेट का लाभ मिलने लगा. लोगों को टेलीकॉम कंपनी की ये सेवा इतनी अधिक पसंद आई कि वो इसके बाद 5G सेवा की डिमांड करने लगे थे. उन्हें बहुत वक्त से 5G सेवा का बेसब्री से इंतजार था. पर अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई. दरहसल, आपको जानकर खुशी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत में 5G सेवा की शुरुआत की है. इसके साथ ही आज से कई शहरों में 5G सेवा उपलब्ध हो जाएगी. सवाल यह है कि इसके लिए आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा. इसके 5G डेटा या 5G रिचार्ज प्लान के बारे में किसी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है, हालांकि रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक खास बात कही है
रिलायंस जियो के चेयरमैन ने बताए 5G रिचार्ज के प्रावधान
मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो भारत में सस्ती 5G सर्विस लेकर आएगी. उन्होंने भारतीय मोबाइल कांग्रेस में ‘5G लॉन्च’ पर कहा, ‘भारत ने भले ही थोड़ी शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता और अधिक किफायती 5G सेवाएं लॉन्च करेंगे’ मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं दिसंबर 2023 तक हमारे देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में 5G लाने की Jio की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं. Jio की अधिकांश 5G तकनीक भारत में विकसित की गई है, इसलिए इसमें आत्मानिर्भर भारत की मुहर है.
डिजिटल विकास की राह पर अग्रसर भारत
आज भले ही देश के सभी शहरों में 5G उपलब्ध न हो, लेकिन अगले साल के अंत तक इस सेवा को पैन इंडिया स्तर पर ले जाया जाएगा. यानी देश के कोने-कोने में 5G सेवा उपलब्ध होगी.
मुकेश अंबानी ने बताया, ‘भारत में 5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है. यह 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और उच्च आकांक्षाओं को अपने कंधों पर लेकर चल रहा है. 5G के साथ, भारत सब का डिजिटल साथ और सब का डिजिटल विकास की दिशा में एक मजबूत कदम उठाएगा.