1. Maruti Suzuki Wagonr
बीते कुछ महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति Maruti Suzuki Wagonr बन गई है. इस कार की बिक्री कुल 22,836 यूनिट्स हुई और इसी के माध्यम से इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर पिछले वर्ष की बात करें, तो इस वर्ष Wagonr की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसकी कीमत 4.80 रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये तक है.
2. Maruti Suzuki Swift
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक Maruti Suzuki Swift है. बीते कुछ महीनों में इस कार की कुल 18,434 यूनिट्स की बिक्री हुई. पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की सिर्फ 10,173 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसकी कीमत 5.81 से लेकर 8.56 लाख रुपये तक है.
सम्बंधित : – जानिए कब लांच होगी टाटा मोटर्स की पंच इलेक्ट्रिक कार: कीमत, रेंज, फीचर्स
3. Maruti Suzuki Baleno
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे नंबर पर भी Maruti का ही कब्जा है. Maruti Suzuki Baleno बीते कुछ महीनों पहले तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में बलेनो के 14,729 यूनिट्स की बिक्री हुई. अगर पिछले साल की बात करें, तो जुलाई 2020 में 11,575 यूनिट्स बिक्री हुई थी. इसकी सेल में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. और अगर हम बात करें इस कार की कीमत की तो यह कार 5.98 लाख से शुरू होकर 9.30 लाख रुपये तक जाती है.
4. Maruti Suzuki Ertiga
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर भी सबसे बड़ी कंपनी मारुति का ही दबदबा बना है. Maruti Suzuki Ertiga बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पिछले महीने इसकी कुल 13,434 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं पिछले साल इसी महीने में अर्टिगा की 8,504 यूनिट्स कंपनी ने बेची थी. पिछले साल की तुलना में इस साल की बिक्री में 58 फीसदी का लाभ हुआ है. और अगर बात करें इस कार की कीमत की तो इस कार की कीमत 7.81 लाख से लेकर 10.59 लाख रुपये तक है.
सम्बंधित : – MG ग्लॉस्टर (Gloster) 2022 नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई भारतीय बाजार में, कई मामले में टोयोटा फॉर्चुनर को देगी टक्कर
5. Hyundai Creta
अगर हम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची की बात करें तो उसमें पांचवें नंबर पर Hyundai Creta ने अपनी जगह निर्धारित की है. बीते महीनों में क्रेटा की 13,000 यूनिट्स कार की बिक्री हुई है. पिछले साल के मुकाबले इसमें 13 प्रतिशत का लाभ हुआ है. जुलाई 2020 में क्रेटा की 11,549 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. और अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10.16 लाख से लेकर 17.87 लाख रुपये तक हैं.