भारत की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना में कई खतरनाक कमांडो की फोर्स हैं, जो पलक झपकते ही दुश्मन का खात्मा कर देती हैं. आज हम आपको उन्हीं भारतीय कमांडो के बारे में बताएंगे. साथ ही हम आपको बताएंगे कि भारतीय सेना में सबसे खतरनाक कौन सी कमांडो होती है और इन का गठन कब किया गया था साथ ही इस में कितने जवान होते हैं इन सब के बारे में जानकारी देंगे.
भारत की 10 सबसे खतरनाक कमांडो फोर्सेस
1) मार्कोस कमांडो फोर्स (Marcos Commando Force)
भारत की सबसे खतरनाक सेना की टुकड़ी मार्कोस कमांडो होती है इनको स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है. मार्कोस कमांडो में कुल 1200 सैनिक होते है. इसका गठन 1987 में किया गया था. दुनिया की सबसे बेस्ट कमांडोज में भारत की मार्कोस कमांडो का नाम आता है. मार्कोस कमांडो कमांडो जल, थल और वायु सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है. यह बहुत ही सफल और मजबूत कमांडो में से एक है. मार्कोस कमांडो इंडियन नेवी की कमांडो है. Marcos Commando रायफ, स्नाइपर से लेकर सभी हथियार चलने में निपुण है. आपको बता दे मार्कोस कमांडो बिना हथियार के और भी ज्यादा खतरनाक है. मार्कोस कमांडो में 20 साल के 10,000 युवा सैनिकों का सिलेक्शन किया जाता है. यदि आप मार्कोस कमांडो के हाथ पैर भी बांध ले फिर भी वह तेजी से तैर सकते है. 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले से निपटने के लिए मार्कोस कमांडो की अहम भमिका थी.
2) पैरा कमांडो फोर्स (Para Commando Force)
भारत की सबसे खतरनाक सेनाओं की टुकड़ी में से एक है एलीट पैरा कमांडो इसका गठन 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई के दौरान किया गया था. यह भारत की सबसे ज्यादा शिक्षित और मजबूत कमांडो मानी जाती है, कारगिल युद्ध के दौरान पैरा कमांडो फोर्स ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इन्हे हवाई लड़ाई के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. इनकी खास बात यह है कि, 30 से 35 हजार की उचाई से छलांग लगा सकते हैं. Para Commando के ट्रेंड कमांडो को स्पेशल यूनिफॉर्म दी जाती है. इस यूनिफॉर्म का हल्का रंग इन्हे रेगिस्तान में छिपने और डार्क रंग हरियाली में छिपने में मदद करता है. इस फोर्सेस में उन्हीं कमांडोज को शामिल किया जाता है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ज्यादा तेज और होशियार होते है. इस्नकी ट्रेनिंग के समय 65 किलो वजन लाद कर कई किलोमीटर की दौड़ करवाई जाती है.
3) एनएसजी कमांडो फोर्स (NSG Commando Force)
भारत की सबसे खतरनाक सेना की टुकड़ी में से एक है एनएसजी कमांडो इनका पूरा नाम राष्टीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) है, भारतीय कमांडो की सर्वश्रष्ठ कमांडो एनएसजी कमांडो फोर्स का नाम जरूर आता है, इनकी ट्रेनिंग काफी ज्यादा कठिन होती है. इन्हे प्रतिदिन कठिन अभ्यास करना पड़ता है. NSG Commando देश की अहम कमांडो फोर्स है. यह ग्रह मंत्रालय के अंडर काम करते है. एनएसजी कमांडो के सैनिक पुलिस, पैरामिलिट्री और तीनों सेनाओं के लिए होते है. यह फोर्स आतंकवादियों से लडने के काफी ज्यादा सक्षम मनी जाती है. एनएसजी कमांडो बम निरोधक, वीआईपी सुरक्षा और हाईजैकिंग के काम आते है. यह फोर्स बहुत ही फुर्तीली होती है, इस कमांडो फोर्स को ब्लैक कैट भी कहा जाता है.
4) कोबरा कमांडो फोर्स (Cobra Commando Force)
भारत की सबसे खतरनाक सेना की टुकड़ी में से एक कोबरा कमांडो है कोबरा कमांडो फोर्स का पूरा नाम कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन होता है, इस कमांडो फोर्स का गठन 2008 में किया गया था, यह फोर्स दुनिया की सबसे बेस्ट पैरामिलिट्री फोर्स में से एक है, इस फोर्स के जवानों को गोरिल्ला ट्रेनिंग दी जाती है, इसके जवान घात लगाकर हमला करने में बेहद एक्सपर्ट है, इस फोर्स के काम ज्यादातर गुप्त होते है, राष्ट्र भवन, राष्ट्रपति और संसद भवन का जिम्मा इसी फोर्स का है, यह दुश्मनों को अच्छे से धूल चाटने में माहिर है, Cobra Commando केंद्रीय और रिजर्व पुलिस फोर्स की स्पेशल फोर्स है.
5) गरुड़ कमांडो फोर्स (Garud Commando Force)
भारत की सबसे खतरनाक आर्मी की टुकड़ी में से एक है इंडियन एयरफोर्स इंडियन फोर्स 1अहम फोर्स गरुड़ कमांडो फोर्स भी है. 2004 में एयरफोर्स की सुरक्षा के लिए इसका गठन किया गया. यह दुश्मनों को मार कर है दम लेते है. Garud Commando Force सीमा के पीछे तैनात किया जाता है. इन्हे विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. यह जवान रात, हवा, और पानी मे मार करने की क्षमता रखते है. इसमें लगभग 2000 जवान होते है. हवाई हमले, और रेस्क्यू के लिए इन्हे स्पेशल ट्रेन किया जाता है. गरुड़ कमांडो फोर्स काले रंग की टोपी पहनते है.