भारत में नेता बनना बहुत ही आसान होता है. परिणाम स्वरूप भारत में कई ऐसे नेता है. जो 12वीं पास ना होने के बाद भी नेता बन गए हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे नेताओं के नाम बताएंगे, जो कि अनपढ़ होने के बाद भी नेता बने हैं, जो इस प्रकार है:-
राबड़ी देवी
लालू प्रसाद यादव के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभाला, और वह बिहार विधान परिषद की सदस्य भी हैं, रावटी देवी जब 14 साल की उम्र की थी. तभी उनकी शादी हो गई थी. जिसके कारण रावटी देवी किसी भी प्रकार की औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकी, जब इन्हें मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया तब कई विवाद हुए, क्योंकि राबड़ी में न तो मुख्यमंत्री बनने की योग्यताएं थी, और न ही राजनीति के लिए किसी भी प्रकार का सुझाव था.
विजयकांत
तमिल अभिनेता विजयकांत बन गए नेता इन्होंने वर्ष 2011 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव जीता. उन्हें कैप्टन प्रभाकरन की भूमिका निभाने के बाद कैप्टन के नाम से भी जाना जाता है. विजयकांत सिर्फ 12वीं तक ही पढ़े लिखे हैं, क्योंकि 12वीं के बाद यह अपने पिता के चावल की मील में काम करने लगे थे.
सम्बंधित – G20 क्या होता है?
एम करुणानिधि
द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि भी दसवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं. करुणानिधि ने तमिल फिल्म उद्योग में एक पटकथा लेखक के रूप में अपनी करियर की शुरुआत करने के लिए अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ दिए थे.
गोलमा देवी
मीणा समुदाय के एक प्रमुख नेता किरोड़ी लाल मीणा की धर्मपत्नी गोलमा देवी अपने पति के पहचान के कारण विधायक का चुनाव जीती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गोलमा देवी कभी स्कूल नहीं गईं. जिसके कारण उन्हें अपने शपथ समारोह में शपथ पत्र को पढ़ने में भी कठिनाई हो रही थी.
उमा भारती
वर्तमान समय में मंत्री के पद में सबसे कम शिक्षित महिला मंत्री उमा भारती हैं, जो जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्री भी है. यह सिर्फ छठी कक्षा तक ही पड़ी है.
मेनका गांधी
संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री के पद पर कार्यरत थी, और वह सिर्फ 12वीं कक्षा तक ही पढ़ी थी, मोनिका गांधी ने व्युत्पत्ति, कानून और पशु कल्याण में कई पुस्तकें लिखी हैं.
सम्बंधित – एशिया में कितने देश है?
अनंत गीते
शिवसेना के सांसद और एनडीए सरकार में उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्री अनंत गीते हैं. जबकि यह सिर्फ हाईस्कूल तक ही अपनी शिक्षा पूरी की है.