भारत के पास दुनिया की सबसे ताकतवर और खतरनाक मिसाइल है, जिसकी गति और मारक क्षमता के आगे दुनिया के बड़े से बड़े रेंज की मिसाइल घुटने टेक देती है, तो आज हम आपको इस ब्लॉग में भारत की 5 खतरनाक मिसाइलों के बारे में बताएंगे, जो भारत को और भी ज्यादा शक्तिशाली देश बनाता है.
1 अग्नि-5 मिसाइल
इस मिसाइल की मारक क्षमता 5 हजार किलोमीटर से अधिक है, अग्नि-5 मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर 1.5 टन की सामग्री ले जाने में सक्षम है.
2 K-4 मिसाइल
इसे पानी की सतह से भी फायर किया जा सकता है, आपको बता दें की इसकी मारक क्षमता 3 हजार किमी है, यह अपने साथ 3 टन तक का परमाणु भार सह सकती है, इसे रोक पाना किसी भी देश के लिए नामुमकिन हैं.
3 ब्रहमोस मिसाइल
ब्रहमोस मिसाइल भारत का सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है, ब्रहमोस मिसाइल की मारक क्षमता, भारत की सभी मिसाइलों में सबसे ज्यादा है. भारत-रूस संयुक्त उद्यम, ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 290 किमी. है और यह मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) से भी अधिक गति के साथ विश्व की सबसे तेज़ क्रूज़ मिसाइल है
4 बराक-8 मिसाइल
आपको बता दें की इस मिसाइल का विकास भारत ने इस्राइल के साथ मिलकर किया है, 3 टन भारी ये मिसाइल 70 किलोग्राम का भार लेने में सक्षम है, इसके नाम से दुश्मन थर-थर कांपते हैं.
5 निर्भय मिसाइल
निर्भय मिसाइल लंबी दूरी की क्षमता वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल है, सतह से सतह पर बार करने वाली इस मिसाइल को हर मौसम में दागा जा सकता है, इसे रोक पाना नामुमकिन हैं.