बढ़ती हुई टेक्नोलोजी के साथ भारत में कई तरह के एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, बता दे, 5G नेटवर्क इंडिया में अभी अभी लॉन्च हुआ है, इसके साथ ही Realme, Redmi और Infinix जैसी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी 10 हजार रुपये के सीमित बजट में 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. यदि आप भी कम बजट में 5G कनेक्टिविटी और लेटेस्ट फीचर्स के स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए Realme, Redmi और infinix के 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स बताई गई है जिसे जानकर आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से 10 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन सिलेक्ट कर सकते हैं.
1. Lava Blaze
Lava Blaze Lava कंपनी का एक कम बजट में आने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है, साथ ही यह बाजार में ग्लास बैक के साथ आने वाला अभी तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना गया है. फोन सिंगल 3GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ मिलता है. इस स्मार्टफोन की कीमत बाजार में 8,699 रुपये है. फोन 4 कलर ऑप्शन में आता है जिसमें ग्लास ग्रीन, ग्लास रेड, ग्लास ब्लैक और ग्लाब ब्लू शामिल है. फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें प्रीमियम ग्लास पैनल दिया गया है. इसमें 6.5 इंच का HD+ वाटर-नॉच डिस्प्ले है, इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और दो ऑक्सिलरी सेंसर हैं. फोन MediaTek Helio A22 चिपसेट के साथ आता है, जो 3GB रैम और 64GB इंटरनर्ल स्टोरेज से लैस है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है. डिवाइस Android 12 OS पर काम करता है.
2. Tecno Spark 7T
Tecno Spark 7T बाजार में कम बजट में मिलने वाले स्मार्टफोन में से एक है, यह स्मार्टफोन बाजार में 6.25 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ मिलता है. जिसका रेज्यूलेशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Tecno के इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6765G Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड HIOS 7.6 OS पर रन करता है. इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है, जिसमें पहला 4GB+64GB और दूसरा4GB+128GB की स्टोरेज का है.
Tecno Spark 7T स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल में 48MP का ड्यूल रियर कैमरा विद क्वाड फ्लैश के साथ मिलता है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का ड्यूल फ्लैश कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन की कीमत बाजार में ₹10,399 है.
3. Realme Narzo 30A
यह स्मार्टफोन बाजार में 6.5 इंच की HD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है इसका रेज्यूलेशन 720×1600 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में Helio G85 Gaming प्रोसेसर दिया गया है, और ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 बेस्ड रियलमी UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 3GB/4GB LPDDR4X रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलता है.
यदि हम इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 18w के चार्जर को सपोर्ट करता है.
4. infinix hot 11
infinix Hot 11 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन औरोरा ग्रीन, पोलर ब्लैक और सनसेट गोल्ड कलर के साथ बाजार में उपलब्ध है infinix Hot 11 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. infinix के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच की FHD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. यदि हम इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. और सेकेंडरी कैमरा 2MP डेप्थ लेंस है साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
5. Realme C31
Realme का यह स्मार्टफोन बाजार में 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलता है, यह स्मार्टफोन 3GB+32GB और 4GB+64GB स्टोरेज के वेरिएंट में लॉन्च हुआ था. इस स्मार्टफोन की बाजार में कीमत 9,299 रुपये है. Realme C31 स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड बेस्ड realme UI R पर रन करता है.
यदि हम बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है और सेकेंडरी कैमरा मैक्रो लेंस है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है. Realme C31 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.