आज का समय डिजिटल युग का है, और सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे मे एक अच्छा लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन खरीदने के लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी होता है, की मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है, ताकि इससे यह पता चल सके की आप जो एंड्राइड फोन खरीद रहे है, उसमें जो प्रोसेसर लगा है वह पावरफुल है या नहीं.
यदि आपके एंड्राइड मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा होगा, तो आप उसमे आसानी से किसी भी तरह के भारी भरकम काम कर पाएंगे और pubg जैसे बड़े-बड़े गेम खेल पाएंगे. अच्छे प्रोसेसर कौन से है जानने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है, की प्रोसेसर क्या होता है, जिससे आप प्रोसेसर का चयन अपनी जरूरत के मुताबित अच्छे से कर पाएंगे, की आपको किस तरह के काम अपने एंड्राइड मोबाइल में करने है.
प्रोसेसर क्या होता है
जिस प्रकार हमारे पास मस्तिष्क होता है, जिसकी मदद से हम किसी भी गतिविधि को आसानी से समझ लेते हैं, उसी प्रकार से कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन्स में प्रोसेसर होतो है, जो मस्तिष्क की तरह ही काम करता है, यह एक प्रकार की चीप होती है, जिसे CPU (Central Processing Unit) के नाम से भी जानते हैं.
यह यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को प्रोसेस के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को चलाने का काम करता है, ताकि सही आउटपुट मिल सके, प्रोसेसर (CPU) का यह चीप बहुत सारे ट्रांजिस्टर से मिलाकर बनाया जाता है.
सबसे अच्छे प्रोसेसर कौन से होते हैं
जैसा की हमने आपको बताया की लैपटॉप और स्मार्टफोन दोनो में प्रोसेसर का इस्तेमाल होता है, तो अब हम आपको बताएँगे की मोबाइल और लैपटॉप में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है,ताकि आपको दोनों ही डिवाइस के प्रोसेसर के बारे में पता चल सके, वैसे लैपटॉप और फोन में लगने वाले प्रोसेसर अलग-अलग होते हैं.
मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है
सबसे पहले तो आपको यह बता दे, की मोबाइल फ़ोन का जो प्रोसेसर होता है, उसे SoC (System on a chip) के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस चीफ में प्रोसेसर के साथ-साथ और भी बहुत सारी चीजें होती है, जैसे GPU (Graphics Processor Unit) USB कंट्रोलर, पावर मैनेजमेंट सर्किट और वायरलेस रेडियो आदि जो एक स्मार्टफोन में होता है.
एंड्राइड फोन में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा होता है
अभी जो नए स्मार्ट फोन आ रहे है, उनमें काफी फास्ट प्रोसेसर आने लगे हैं, एंड्राइड फोन में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon Processor, और Mediatek helio सीरीज के प्रोसेसर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है,और इन दोनों में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, क्योंकि यह समय समय पर अपडेटेड प्रोसेसर की सीरीज निकालते रहते है, इन दोनो ही प्रोसेसर के बारे में विस्तार से बात करते है.
- Qualcomm Snapdragon Processor
- Mediatek helio
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसरअच्छा प्रोसेसर क्यों है
हमने आपको बताया कि एंड्राइड फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर सबसे ज्यादा उपयोग होता है, लेकिन इसमें भी बहुत सारे अलग-अलग प्रोसेसर आते है, और इसी के हिसाब से भी फोन की कीमत तय होती है, इन प्रोसेसर core के हिसाब से भी इनकी परफॉर्मेंस बढ़ जाती है, यानी की प्रोसेसर में जितना अधिक core होगा प्रोसेसर उतना ही पावरफुल होता है.
कंप्यूटर और फोन में कोर प्रोसेसर क्या है
एक सामान्य प्रोसेसर में single core होता है, यदि dual core प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें समान फ्रीक्वेंसी के दो अलग अलग हिस्से होते है, जो की दो प्रोसेसर के बराबर का काम करता है, इन अलग अलग हिस्सों को ही core कहते है, यही अगर हम core के हिसाब से प्रोसेसर की बात करे तो dual core, quad core, octa core, और multi Core के बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर होते हैं.
- Single Core,1 कोर
- Dual-Core ,2 कोर
- Quad-Core ,4 कोर
- Octa-Core ,8 कोर
- Multi Core ,8 से ज्यादा कोर होने पर उसे मल्टी कोर कहते है
जब आप कोई भी फोन खरीदते हैं, तो इतना ध्यान में रखें उस फ़ोन में dual core या इससे ज्यादा core हो क्योकि जितने ज्यादा कोर होंगे तो आपका फोन फ़ास्ट और स्मूथ चलेगा.
Apple के फोन में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है
मोबाइल फोन में सबसे ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Apple के A सीरीज का A13 Bionic chip आता है, जो कि काफी तेजी से कार्य करने वाला प्रोसेसर है, Apple के प्रोसेसर का इतना पावरफुल और महंगे होने का एक कारण यह है, की Apple अपने प्रोसेसर को खुद बनाता है, और दूसरो को बेचता भी नही है.
यही कारण है कि Apple के प्रोसेसर इतने महंगे होते हैं, क्योंकि Apple मार्केटिंग करने के लिए प्रोसेसर नही बनाता इसका पूरा फोकस सबसे बढ़िया प्रोसेसर बनाने पर होता है, यही कारण है, कि दूसरी स्मार्ट फ़ोन बनाने वाली कम्पनिया Apple की बराबरी नहीं कर पा रही है, क्योकि यह सभी कम्पनिया दूसरी कंपनियों से प्रोसेसर खरीद कर उसे अपने फ़ोन में लगाकर बेचती है.
स्नैपड्रैगन प्रोसेसर किस देश ने बनाया
स्नैपड्रैगन (snapdragon) प्रोसेसर अमेरिका की एक कंपनी U.S. Qualcomm ने बनाया है, जिसके हेडक्वार्टर्स कैलिफ़ोर्निया ,San Diego, और यूनाइटेड स्टेट में है.

