आज हम आपको बरगद वृक्ष का महत्व, बरगद के पेड़ लगाने से क्या फायदा होता है?, बरगद के पेड़ के फल को क्या कहते है?, बरगद के पेड़ का रासायनिक नाम के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे ।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बरगद के पेड़ का महत्व अत्यधिक होता है, क्योंकि इनका मानना यह है, कि बरगद के पेड़ में ब्रह्मा विष्णु और महेश निवास करते हैं. और अगर यही वैज्ञानिक महत्त्व के अनुसार देखा जाए, तो बरगद के पेड़ की जड़, तना एवं फल तीनों में औषधीय गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इन्हीं के औषधीय गुण के कारण विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगों को दूर किया जा सकता है.
बरगद के पेड़ का कुल नाम
बरगद ‘शहतूत’ या ‘मोरेसी’ कुल का पेड़ है. इसका वैज्ञानिक नाम ‘फ़ाइकस वेनगैलेंसिस और अंग्रेज़ी नाम ‘बनियन ट्री’ कहते हैं. हिंदू धर्म में इस वृक्ष को लोग पूजनीय मानते हैं, और इसकी पूजा करते हैं. साथ ही इनका यह मानना रहता है, कि इसके दर्शन, स्पर्श तथा सेवा करने से पाप दूर हो जाते हैं, साथ ही दुख और व्याधि नष्ट हो जाती है. और सुख की प्राप्ति होती है.
बरगद का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि इस समय बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है, ऐसे में पेड़ों को लगाना बहुत ही आवश्यक हो गया है, अब इसके लिए यह नहीं देखा जाता कि पेड़ किस दिन लगाना चाहिए. अब प्रकृति को बचाने के लिए किसी भी दिन आप पेड़ लगा सकते हैं. अगर आप बरगद या अन्य कोई पेड़ लगाना चाहते हैं तो किसी भी दिन लगा सकते हैं इससे कोई भी नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे फायदे ही होंगे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होगी. और कई रोगों से छुटकारा मिलेगा.
बरगद के पेड़ के फायदे
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यह माना जाता है कि बरगद के पेड़ में सफेद सूत के धागे को 11 बार बांधने और जल अर्पण करने से घर की दरिद्रता दूर होती है. साथ ही प्रत्येक शनिवार के दिन को बरगद के पेड़ पर सरसों का तेल का दीपक जलाना चाहिए. इससे कई लाभ होते हैं, साथ ही शारीरिक घात कटते हैं. अगर आपको घर से संबंधित कोई परेशानी है, तो आप बरगद के पेड़ पर कपूर और लौंग जला दें. इससे आपके घर की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
- दात और मसूड़ों को रखे स्वस्थ
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि बरगद के पेड़ के तने, जड़ और फल में भरपूर मात्रा में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो दांत और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में बहुत ही मददगार होते हैं.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार
बरगद के पेड़ में अनेक ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार लाते हैं.
- बवासीर में दिलाए राहत
बरगद के पेड़ के जड़ से बनी हुई औषधि का सेवन करने से बवासीर जैसी समस्या से भी राहत मिलती है, साथ ही आप इसके निरंतर सेवन से बवासीर जैसी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा भी पा सकते हैं.
- डायबिटीज को दूर करने में मददगार
बरगद के पेड़ में अनेक ऐसे प्राकृतिक औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक होते हैं, बरगद के पेड़ की जड़ों के सेवन से आप डायबिटीज जैसी बड़ी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.
- डिप्रेशन में सहायक
बरगद के पेड़ के औषधीय गुण डिप्रेशन से भी छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होते हैं इसके तनो से बने चूर्ण का सेवन करने से आपको डिप्रेशन से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा.
- डायरिया में लाभदायक
बरगद के पेड़ की जड़े डायरिया रोगियों के लिए बहुत ही लाभदायक होती है, साथ ही यह डायरिया के साथ-साथ सभी प्रकार के रोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
- जोड़ों के दर्द में मददगार
बरगद के पेड़ के तनो से बनने वाले तेल के उपयोग से जोड़ों के दर्द में जल्द से जल्द राहत पाई जा सकती है, अगर आप जोड़ों के दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो इसे जरूर आजमाएं.
बरगद के पेड़ लगाने से क्या फायदा होता है
आयुर्वेद के अनुसार बरगद का पेड़ एक औषधीय भंडार है, और बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का उपचार भी किया जा सकता है. केवल बरगद के पेड़ से ही नहीं बल्कि उसके छाल, फल, बीज और बरगद के दूध भी रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं, इससे कई रोगों को दूर किया जा सकता है, जैसे बात, कफ और पित्तदोष आदि के रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.
बरगद के पेड़ के फल को क्या कहते है?
जैसा कि आपने कई बार देखा तो होगा कि बरगद के पेड़ में फल लगते हैं, परंतु आपको यह नहीं पता होगा. कि उसे कहते क्या है, हम आपको बता दें. कि बरगद के पेड़ के फल का नाम बटफल होता है, जो स्वाद में अंजीर की तरह होता है, परंतु अंजीर से थोड़ा छोटा होता है. साथ ही बरगद के पेड़ के फल को बरबटी भी कहते हैं.
बरगद के पेड़ का रासायनिक नाम क्या है?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी चीज का वैज्ञानिक नाम जरूर होता है कुछ इसी प्रकार बरगद के पेड़ का वैज्ञानिक नाम फाइकस बेंधालेसिस है.
बरगद के पेड़ के पौष्टिक तत्व
अगर हम बरगद के पेड़ में पौष्टिक तत्वों की बात करें तो बरगद के पेड़ में कई ऐसे रसायन मौजूद होते हैं, जिनके कारण इसे औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है, तो अब हम आपको बरगद के पेड़ के उन्हीं औषधीय गुणों के बारे में बताएंगे, कुछ इस प्रकार:-
- एंथोसाइनिडिन
- कीटोंस
- स्टेरोल्स
- फ्लेवोनॉयड
- फिनोल
- टैनिन्स
- सैपोनिंस
बरगद के पत्तियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व के नाम:-
बरगद के पत्तियों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं, कुछ इस प्रकार:-
- प्रोटीन (9.63 प्रतिशत)
- फाइबर (26.84 प्रतिशत)
- कैल्शियम (2.53 प्रतिशत)
- फास्फोरस (0.4 प्रतिशत)
बरगद के पेड़ का उपयोग –
बरगद में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण इसका कई रूपों में उपयोग किया जाता है, जैसे कि:-
- बरगद के पेड़ की जड़ छाल और पत्तियों का लेप बनाकर त्वचा और बाल को स्वस्थ रखने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.
- बरगद के पेड़ की जड़, छाल और पत्तियों का अर्क निकाल कर आप इसे पीने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं.
- बरगद के पेड़ में लगे फल को भी सीधे सेवन के लिए उपयोग कर सकते हैं.
- कुछ विशेष स्थितियों में इसके दूध को जमा करके सेवन के लिए उपयोग कर सकते हैं.
- बरगद के पेड़ से निकलने वाले दूध का उपयोग आप मरहम के रूप में भी कर सकते हैं.
बरगद के पेड़ के नुकसान –
हम आपको बता दें, कि अभी तक प्रमाणित रुप से बरगद के पेड़ के नुकसान नहीं पता चले हैं, और ना ही इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध है. परंतु इसकी संतुलित मात्रा ली जाने की सलाह दी जाती. ऐसे में आपको इन बातों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है.
- अगर आप किसी भी प्रकार की दवा का नियमित उपयोग कर रहे हैं, तो एक बार आपको डॉक्टर से अवश्य सलाह लेनी चाहिए, ताकि इसका किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव ना हो.
- अगर बरगद की जड़, छाल, पत्तियों और दूध से आपको किसी तरह की एलर्जी होती है, तो तुरंत इसका उपयोग बंद कर दें और को इस बात की जानकारी दें, और उनसे सलाह लें.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको बरगद के पेड़ का महत्व की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?