आज हम आपको बीएएमएस कोर्स क्या है?, BAMS का पूरा नाम क्या है?, BAMS का कोर्स करने के लिए टॉप के कॉलेजेस, BAMS का कोर्स करने में फीस कितनी लगती है?, BAMS कोर्स करने की योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
BAMS COURSE एक UNDER GRADUATE कोर्स है, जो कि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा ही किया जा सकता है, जो भी आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना चाहते हैं उन्हे BAMS COURSE करना अति अनिवार्य होता है, क्योंकि बीएमएस कोर्स के द्वारा ही आयुर्वेदिक डॉक्टर की पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स को हमारे देश के Central Council of indian Medicine के द्वारा मान्यता भी प्रदान की जा चुकी है.
BAMS का पूरा नाम क्या है?
बीएएमएस का पूरा नाम होता है, “Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery” इस कोर्स को करने के लिए 5 साल 6 महीने का समय लगता है. इस कोर्स को करने के बाद जो डिग्री मिलती है, वह High Level की डिग्री होती है, इस कोर्स की डिग्री मेडिकल के क्षेत्र में बहुत मायने रखती है.
BAMS कोर्स करने की योग्यता
- आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले दसवीं के बाद 11वीं और 12वीं में BIOLOGY, CHEMISTRY, PHYSICS के साथ पढ़कर पास करना होगा.
- आपको 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे.
- BAMS COURSE के लिए MEDICAL COLLEGE ENTRANCE EXAM आयोजित कराती है. इस आयोजित परीक्षा को पास करना बहुत ही अनिवार्य होता है, इस परीक्षा को आप पास करेंगे तभी आप BAMS कोर्स में Admission करवा पाएंगे.
BAMS का कोर्स करने के लिए टॉप के कॉलेजेस
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में लोग आयुर्वेदिक इलाज में ज्यादा विश्वास रखते हैं और यही कारण है, कि आयुर्वेदिक कोर्स की मांग बढ़ रही है,इसलिए आज हमारे देश में बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां पर आप BAMS का कोर्स कर सकते हैं, अब मैं आपको उन्हें कुछ कॉलेज के नाम बताने वाला हूं.
- चिकित्सा विज्ञान संस्थान (Institute of Medical Science)
- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute of Ayurveda)
- महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Maharashtra University of Health science)
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University)
- गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Gujrat Ayurveda university)
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी (Bharti Vidyapeeth Deemed University)
- केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Kerla university of health science)
- एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (NTR University of health science)
- माधव विश्वविद्यालय (Madhav university)
- स्वास्थ्य विज्ञान के बाबा फरीद विश्वविद्यालय (Baba Farid University of health science)
BAMS डॉक्टर की सैलेरी कितनी होती है?
प्राइवेट संस्थान में शुरुआत में एक बीएएमएस डॉक्टर की सैलरी 12000 रुपए से 20000 रुपए तक होती है, परंतु जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है, सैलरी भी बढ़ती जाती है और आपकी सैलरी 1 महीने में लगभग 2 से 5 लाख रुपए तक हो सकती है, साथ ही अगर आपको सरकारी नौकरी मिल जाती है, तो आप 30,000 से एक लाख रुपए महीना कमा सकते हैं.
BAMS का कोर्स करने में फीस कितनी लगती है?
यदि आप BAMS का कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं, तो आपको लगभग 20,000 से 50,000 रुपए प्रतिवर्ष कॉलेज फीस के रूप में देना होगा, साथ ही अलग-अलग सरकारी कॉलेज की फीस भी अलग-अलग होती है. इस तरह यदि पूरे कोर्स की बात करें, तो BAMS का कोर्स करने में कुल fees 1 लाख से 2 ढाई लाख तक लगती है.
BAMS का कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती है?
आयुर्वेदिक के पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको निम्नलिखित पदों में नौकरियां मिलती है जो कि निम्न रूप में नीचे दी गई हैं:-
- आयुर्वेदिक चिकित्सक
- आयुर्वेदिक चिकित्सक
- मेडिकल अधिकारी
- बिक्री प्रतिनिधि
- व्याख्याता
- वैज्ञानिक
- आयुर्वेदिक शोधकर्ता
- चिकित्सक
- उत्पाद प्रबंधक
- चिकित्सा प्रतिनिधि
- नर्सिंग होम में काम
- औषधालयों
- अनुसन्धान संस्थान
- ऑन ड्यूटी डॉक्टर
- हेल्थकेयर समुदाय में काम
- क्षेत्र बिक्री प्रबंधक
- कैटेगरी प्रबंधक
- फार्मेसिस्ट
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको BAMS कोर्स क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
बीबीए कोर्स क्या है? BBA कोर्स फीस, जॉब, सैलरी जानें।
डीसीए क्या होता है? डीसीए कंप्यूटर कोर्स की जानकारी