Baba Ramdev :- बाबा रामदेव का जन्म 25 December 1965 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था. उनका बचपन का नाम रामकृष्ण यादव है. बाबा रामदेव को योग गुरु के रूप में जाना जाता है और उन्हें दुनिया भर में योग के मुख्य प्रचारक के रूप में देखा जाता है. इसके अलावा बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के फाउंडर हैं. अब योग गुरु बाबा रामदेव की पांच कंपनियों का आईपीओ लॉन्च होने वाला है.
बाबा रामदेव के अतीत पर डालें नजर
बाबा रामदेव ने 1995 में दिव्य योग मंदिर Trust की स्थापना की. वहीं उन्होंने 2003 में धार्मिक चैनल आस्था TV ने बाबा रामदेव के योग को दिखाना शुरू किया. उनके प्रति लोगों ने अपनी श्रद्धा दिखाई और धीरे- धीरे उनके श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी. बाबा रामदेव योग गुरु के रूप में Famous होने के बाद देश के बाहर भी योग सिखाना शुरू किया. बाबा रामदेव ने बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी को योग सिखाया. पतंजलि योगपीठ की स्थापना 2006 में बाबा रामदेव ने की थी. जहां आयुर्वेदिक उपचार किया जाता है. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद भारतीय उपभोक्ता वस्तुओं के बाजार में तेजी से पैठ बना रही है.
ये है कंपनियों के नाम
बाबा रामदेव के लीडरशिप में पतंजलि फूड्स के शेयर इन्वेस्टर्स को भारी मुनाफा हुआ है. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ब्रांड की अन्य कंपनियों के IPO जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे. Media Reports के अनुसार जिन कंपनियों का IPO आने वाला है उनमें पतंजलि Life Style के अलावा पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि Medicine शामिल हैं. ये कंपनियां अगले पांच साल के दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड रहेंगी.
सम्बंधित – सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
तीन साल में लंबी छलांग
इस हफ्ते को शुक्रवार को पतंजलि फूड्स का Share 0.38% की तेजी के साथ 1,380 पर पहुंच गया. पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप लगभग 50,000 करोड़ रुपये है. इसके Shares में उछाल की बात करें तो, September 2017 में इसके शेयर की कीमत करीब 26 रुपये थी. तीन साल में सितंबर 2020 तक इस शेयर की कीमत बढ़कर 613 रुपये हो गई है. वहीं, शुक्रवार को इसके Share 52 हफ्ते के ऊंचे भाव 1,398 पर पहुंच गए. Patanjali Foods Edible Oil का उत्पादन करने वाली देश की अग्रणी कंपनी है.
इस साल बदला नाम
बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में Resolution Process के तहत रुचि सोया को 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में Listed थी. इस साल कंपनी का नाम रुचि सोया से बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया.
सम्बंधित – जीएसटी क्या है? GST का फुल फॉर्म क्या है?