आज हम आपको बाल लंबे करने का घरेलू उपाय – Baal Lambe Karne Ke Gharelu Nuskhe के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि वर्तमान समय में सभी अपने बालों को लंबा करना चाहते हैं, इसके लिए वह कई तरह की चीजों का उपयोग करते हैं, जिनमें से कुछ केमिकल प्रोडक्ट भी होते हैं. जिनके उपयोग से बालों को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है, इसलिए हम आज आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जो आपके बालों को लंबा करने में बहुत ही प्रभावशाली साबित होंगे, इन घरेलू उपाय को करने से आप अपने बाल को अत्यधिक सुंदर और घना बना सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए उपाय को दोहराना होगा.
1. प्याज का रस (pyaj ka ras)
प्याज का रस बालों को लंबा करने एवं झड़ने से और बालों को फिर से उगाने के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है, क्योंकि हेयर केयर के मामले में यह उपाय सबसे लोकप्रिय एवं उपयोगी साबित हुआ है, जिस पर सभी विश्वास कर रहे हैं, क्योंकि इसमें मौजूद सल्फर का तत्व बालों को मजबूत एवं घना बनाने में बहुत ही फायदेमंद होते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको प्याज के छिलके को छीलकर उसका रस निकालना होगा और उसको अपने बालों पर 10 से 20 मिनट तक लगाकर मसाज करना होगा, और आधा घंटा के लिए सूखने के लिए छोड़ देना होगा, और फिर आधे घंटे बाद किसी किसी शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो ले, यह प्रक्रिया हफ्ते में 4 बार करने से आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे, साथ ही नए बाल आने लगेंगे और बाल घने हो जाएंगे.
2. दही और अंडा (dahi aur anda)
दही और अंडा बाल को लंबे करने का सबसे सरल उपाय है, क्योंकि दही में पाया जाने वाले एसिड बालों के रोमों को खोलकर जड़ों से मैल को निकालते है, एवं अंडे में पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे – प्रोटीन, लोहा, सल्फर, फास्फोरस, जस्ता और सेलेनियम आदि से बालों को पोषण मिलता है, जिससे माध्यम से बाल लम्बे और चमकदार हो जाते हैं, इसके लिए आपको 2 अंडे लेकर उसमें 2 बड़े चम्मच दही मिला लेना होगा और इसे बालों में लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ देना होगा, और 1 घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लेना होगा इससे आपके बाल घने हो जाएंगे और झड़ने बंद हो जाएंगे.
3. आंवला (Avla)
आंवला को बाल लंबे करने का सबसे उपयोगी घरेलू उपाय माना जाता है, क्योंकि इसके फायदों के बारे में आपने अपने बड़े बुजुर्गों से अवश्य सुना होगा. इसमें विटामिन सी से भरपूर आंवला फैटी एसिड से भरा होता है जो बालों को बढ़ाने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है. आंवले के रस या पावडर को निम्बू के रस में मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगाए. क्योंकि आंवला बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और साथ ही इसके उपयोग से बाल झड़ना कम हो जाते है और घने होने लगते है.
4. एलोवेरा (Aloe Vera)
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं, कि एलोवेरा एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जिसके कई तरह के फायदे होते हैं, इसकी सहायता से कई तरह के बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है, साथ ही यह बालों के लिए एवं त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होती है, क्योंकि एलोवेरा में पाए जाने वाले पोषक तत्व के कारण बालों में रूसी को कम करने और बालों को प्राकृतिक सुंदरता देने के लिए इसका उपयोग ज्यादातर किया जाता है, एलोवेरा जेल से हफ्ते में दो बार मसाज करने से आपके बालों में प्राकृतिक सुंदरता आ जाती है और बाल घने दिखने लगते हैं साथ ही नए बाल भी उगने लगते हैं.
5. तनाव मुक्त रहें (tanav mukt rahe)
तनाव से न केवल आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि आपके बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. सिर्फ इतना ही तनावग्रस्त रहने से बालों की ग्रोथ रुक जाता है, जो बालों के झड़ने का मुख्य कारण बन जाता है. अगर आप अपने बालों को घना और लंबा रखना चाहते हैं, तो तनाव मुक्त रहें, इसके लिए आप भरपूर नींद लें, योग करें और मैडिटेशन करें. इससे आप तनाव मुक्त रहेंगे, और आपके बालों में प्राकृतिक सुंदरता रहेगी.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको बाल लंबे करने का घरेलू उपाय – Baal Lambe Karne Ke Gharelu Nuskhe की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
दिमाग तेज़ कैसे करें? Dimag Tej Kaise Karen!
प्रेगनेंसी टेस्ट किट क्या है? प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय (Pregnancy Test)
पिंपल क्या है? पिम्पल/मुंहासे हटाने के कुछ आसान तरीके
ओट्स क्या होता है? ओट्स खाने के फायदे | Oats Khane Ke Fayde
गर्म पानी पीने के फायदे व नुकसान | Garam Pani Peene ke Fayde aur Nuksan
बालों को मजबूत कैसे बनाएं? बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय | Hair Fall Treatment in Hindi
चेहरे से दाग व काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय |Acne scar Treatment at Home in Hindi
सुबह टहलने से क्या फायदे होते हैं| Morning Walk Benefits in Hindi