भारत में अधिकतर छात्र 12वीं पास करने के बाद BA से स्नातक करना पसंद करते हैं, बता दे, BA एक स्नातक की डिग्री होती है, परंतु कुछ लोगों को BA के बारे में ज्यादा पता नही होता है. यदि आपको बीए के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आज का हमारा यह ब्लॉग BA के ऊपर हीं लिखा गया है, जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
तो आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बीए विषय से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देंगे जैसे कि b.a. का फुल फॉर्म (बीए का पूरा नाम क्या है) BA करने के लिए क्या योग्यता चाहिए इत्यादि.
बीए का पूरा नाम क्या है?
बहुत से लोग या फिर छात्र BA का पूरा नाम क्या है नहीं जानते हैं, अगर आप भी BA का पूरा नाम नहीं जानते तो आपको बता दें BA का पूरा नाम Bachelor Of Arts है.
छात्रों के मन में होगा कि BA को हिंदी में क्या कहा जाता है, तो आपको बता दें BA को हिंदी में कला स्नातक के नाम से जानते हैं.
12वीं पास करने के बाद सबसे अधिक छात्र BA कोर्स का चयन करते हैं, क्योंकि, यह स्नातक लेवल का सबसे फेमस डिग्री कोर्स होता है, यदि आप बी ए कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 3 साल का समय लगता है.
BA का मतलब क्या है?
जब कोई छात्र BA कोर्स कंप्लीट कर लेता है, तो वैसे छात्रों को स्नातक की डिग्री मिल जाती है, देखा जाए तो भारत के अलावा भी कई देश ऐसे हैं, जहां BA का कोर्स करवाया जाता है.
अगर कोई छात्र BA कोर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो उसे पहले 12वीं पास उत्तीर्ण होना होगा, तभी वे BA में दाखिला ले सकते हैं.
BA कोर्स कितने साल का होता है?
यदि हम बात करें BA कोर्स के अवधि के बारे में तो यह डिग्री कोर्स पूरा करने में 3 साल का समय लगता है, हालांकि, कुछ ऐसे भी कंट्री है, जहां बी ए का कोर्स 4 साल तक कराया जाता है.
BA करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
यदि आपकी बीए कोर्स करने की इच्छा है, तो आपको किसी भी शैक्षणिक संस्था से 12वीं पास की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
यह कोई जरूरी नहीं है, की आप 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास किए हुए हो, आप आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम से भी 12th पास हैं, तो आप BA कोर्स आसानी से कर सकते हैं.