होमखेलएशिया कप की शुरुआत...

एशिया कप की शुरुआत कैसे हुई ? आइये एक नजर डाले विजेताओं पर

आज हम आपको एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत कैसे हुई के बारे में बताने जा रहे है पूर्ण जानकारी के लिए पूरी खबर अवश्य पढ़े. क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. ये तो सभी जानते हैं कि क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने की थी, लेकिन इसका क्रेज एशियाई देशों में भी है. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमें इसी क्षेत्र से आती हैं. एशिया कप खेल को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल में एशिया कप का आयोजन किया जाता है जिसमें एशिया देश की सभी टीमें हिस्सा लेती हैं. चलिए जानते हैं एशिया कप की शुरुआत कब हुई और कैसे.

एशिया कप एशिया कप क्रिकेट की शुरूआत 1984 में हुई

एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1984 में हुई थी. एशिया कप का पहला टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया. जिसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया. पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान बूरी तरह मैच हार गया और श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर पहला एशिया कप हासिल करने में भारत की टीम कामयाब रही.

दूसरा एशिया कप श्रीलंका में खेला गया

दो साल बाद दूसरे एशिया कप का आयोजन 1986 में हुआ जो श्रीलंका में खेला जाना था, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया और वजह थी श्रीलंका में इसी साल खेली गई विवादित सीरिज और इसी साल बांग्लादेश को एशिया कप में शामिल कर लिया गया. इस साल भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर इस साल का एशिया कप अपने नाम कर लिया.

अवश्य पढ़े आइये जानते हैं विकेटकीपर और बल्लेबाज निकोलस पूरन के बारे में

दूसरी बार भारत बना विजेता

तीसरा एशिया कप 1988 में बांग्लादेश में खेला गया. इस टूर्नामेंट में फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत दूसरी बार एशिया कप पर कब्जा किया.

भारत ने हैट्रिक जीत हासिल की

चौथे एशिया कप 1990 में हुआ जिसका आयोजन भारत में किया गया इस बार पाकिस्तान ने अपने और भारत  के खराब राजनीतिक रिश्ते का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इस बार भी भारत ने श्रीलंका को हराकर तीसरी बार एशिया कप अपने नाम कर लिया.

1993 में भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते  इस साल का एशिया कप स्थगित करना पड़ा.

भारत ने रचा इतिहास

इसके बाद 1995 में पांचवां एशिया कप यूएई में आयोजित किया गया इस साल भी फाइनल में श्रीलंका और भारत की टक्कर थी इस बार भी भारत ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

छठे एशिया कप पर श्रीलंका का कब्जा

छठा एशिया कप 1997 में श्रीलंका में खेला गया और इस बार अपने जमीन पर खेल कर श्रीलंका ने भारत को हराते हुए छठे एशिया कप पर कब्जा जमा लिया.

साल 2000 में एशिया कप एक बार फिर बांग्लादेश में खेला गया. पहली बार भारत सिर्फ एक मैच जीतने की वजह से टूर्नामेंट से आउट हो गया. और इस साल पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर पहली बार एशिया कप अपने अपने नाम किया.

2004 में एशिया कप का अयोजन श्रीलंका में हुआ इस साल इस टूर्नामेंट में हांगकांग और यूएई ने भी भाग लिया इस साल भी फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हुई और इस बार श्रीलंका ने भारत को 25 रनों से हराकर एशिया कप अपने नाम दर्ज कर लिया.

साल 2008 में एशिया कप पहली बार पाकिस्तान में हुआ हर बार  कि तरह इस बार भी फाइनल मुकबाला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया और इस बार भी भारत को हराकर चौथी बार श्रीलंका ने एशिया  कप पर कब्जा जमा लिया.

2010 में एशिया कप श्रीलंका में खेला गया इस बार भी फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया और इस बार भारत ने श्रीलंका को हराकर पांचवी बार एशिया कप अपने नाम कर लिया.

पहली बार फाइनल में पहुंचा था बांग्लादेश

11 वा  एशिया कप साल 2012 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया. जिसमें भारत और श्रीलंका दोनों टीमें बांग्लादेश से हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. और पहली बार फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश हालांकि फाइनल में पाकिस्तान से हार गया.

पांच बार एशिया कप अपने नाम करने वाला श्रीलंका

12वा एशिया कप 2014 में फिर से बांग्लादेश में हुआ इस बार एक बार फिर श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर पांचवी बार एशिया कप विजेता बना.

एशिया कप के फॉर्मेट में हुआ बदलाव

साल 2016 में तीसरी बार एशिया कप बांग्लादेश में आयोजित किया गया लेकिन इस साल फॉर्मेट में बदलाव किया गया. आईसीसी ने रोटेशन सिस्टम लागू कर टूर्नामेंट वन डे और T20 की तरह टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया. पहले T20 एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश पहुंचे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला T20 एशिया कप जीत लिया.

साल 2018 में T20 एशिया कप भारत में होना था पर राजनीतिक कारणों से ये टूर्नामेंट भारत में नहीं हो पाया. और टूर्नामेंट का आयोजन  यूएई में कराया गया.

भारत सबसे ज्यादा एशिया कप जीत कर बना चैंपियन

इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप जीत कर चैंपियन बना है, जबकि श्रीलंका ने पांच बार एशिया कप जीता और पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ही जीत हासिल कर सका

एशिया कप विनर्स लिस्ट ऑल टाइम (एशिया कप विजेता अब तक)

वर्षविजेताउप-विजेतामेजबान देश
1984भारतश्रीलंकाUAE
1986श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1990-91भारतश्रीलंकाभारत
1995भारतश्रीलंकाUAE
1997श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकाश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशबंग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानबंग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशUAE

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 03 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 03 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आपको एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत कैसे हुई के बारे में बताने जा रहे है पूर्ण जानकारी के लिए पूरी खबर अवश्य पढ़े. क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. ये तो सभी जानते हैं कि क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने की थी, लेकिन इसका क्रेज एशियाई देशों में भी है. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमें इसी क्षेत्र से आती हैं. एशिया कप खेल को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल में एशिया कप का आयोजन किया जाता है जिसमें एशिया देश की सभी टीमें हिस्सा लेती हैं. चलिए जानते हैं एशिया कप की शुरुआत कब हुई और कैसे.

एशिया कप एशिया कप क्रिकेट की शुरूआत 1984 में हुई

एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1984 में हुई थी. एशिया कप का पहला टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया. जिसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया. पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान बूरी तरह मैच हार गया और श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर पहला एशिया कप हासिल करने में भारत की टीम कामयाब रही.

दूसरा एशिया कप श्रीलंका में खेला गया

दो साल बाद दूसरे एशिया कप का आयोजन 1986 में हुआ जो श्रीलंका में खेला जाना था, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया और वजह थी श्रीलंका में इसी साल खेली गई विवादित सीरिज और इसी साल बांग्लादेश को एशिया कप में शामिल कर लिया गया. इस साल भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर इस साल का एशिया कप अपने नाम कर लिया.

अवश्य पढ़े आइये जानते हैं विकेटकीपर और बल्लेबाज निकोलस पूरन के बारे में

दूसरी बार भारत बना विजेता

तीसरा एशिया कप 1988 में बांग्लादेश में खेला गया. इस टूर्नामेंट में फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत दूसरी बार एशिया कप पर कब्जा किया.

भारत ने हैट्रिक जीत हासिल की

चौथे एशिया कप 1990 में हुआ जिसका आयोजन भारत में किया गया इस बार पाकिस्तान ने अपने और भारत  के खराब राजनीतिक रिश्ते का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इस बार भी भारत ने श्रीलंका को हराकर तीसरी बार एशिया कप अपने नाम कर लिया.

1993 में भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते  इस साल का एशिया कप स्थगित करना पड़ा.

भारत ने रचा इतिहास

इसके बाद 1995 में पांचवां एशिया कप यूएई में आयोजित किया गया इस साल भी फाइनल में श्रीलंका और भारत की टक्कर थी इस बार भी भारत ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

छठे एशिया कप पर श्रीलंका का कब्जा

छठा एशिया कप 1997 में श्रीलंका में खेला गया और इस बार अपने जमीन पर खेल कर श्रीलंका ने भारत को हराते हुए छठे एशिया कप पर कब्जा जमा लिया.

साल 2000 में एशिया कप एक बार फिर बांग्लादेश में खेला गया. पहली बार भारत सिर्फ एक मैच जीतने की वजह से टूर्नामेंट से आउट हो गया. और इस साल पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर पहली बार एशिया कप अपने अपने नाम किया.

2004 में एशिया कप का अयोजन श्रीलंका में हुआ इस साल इस टूर्नामेंट में हांगकांग और यूएई ने भी भाग लिया इस साल भी फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हुई और इस बार श्रीलंका ने भारत को 25 रनों से हराकर एशिया कप अपने नाम दर्ज कर लिया.

साल 2008 में एशिया कप पहली बार पाकिस्तान में हुआ हर बार  कि तरह इस बार भी फाइनल मुकबाला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया और इस बार भी भारत को हराकर चौथी बार श्रीलंका ने एशिया  कप पर कब्जा जमा लिया.

2010 में एशिया कप श्रीलंका में खेला गया इस बार भी फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया और इस बार भारत ने श्रीलंका को हराकर पांचवी बार एशिया कप अपने नाम कर लिया.

पहली बार फाइनल में पहुंचा था बांग्लादेश

11 वा  एशिया कप साल 2012 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया. जिसमें भारत और श्रीलंका दोनों टीमें बांग्लादेश से हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. और पहली बार फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश हालांकि फाइनल में पाकिस्तान से हार गया.

पांच बार एशिया कप अपने नाम करने वाला श्रीलंका

12वा एशिया कप 2014 में फिर से बांग्लादेश में हुआ इस बार एक बार फिर श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर पांचवी बार एशिया कप विजेता बना.

एशिया कप के फॉर्मेट में हुआ बदलाव

साल 2016 में तीसरी बार एशिया कप बांग्लादेश में आयोजित किया गया लेकिन इस साल फॉर्मेट में बदलाव किया गया. आईसीसी ने रोटेशन सिस्टम लागू कर टूर्नामेंट वन डे और T20 की तरह टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया. पहले T20 एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश पहुंचे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला T20 एशिया कप जीत लिया.

साल 2018 में T20 एशिया कप भारत में होना था पर राजनीतिक कारणों से ये टूर्नामेंट भारत में नहीं हो पाया. और टूर्नामेंट का आयोजन  यूएई में कराया गया.

भारत सबसे ज्यादा एशिया कप जीत कर बना चैंपियन

इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप जीत कर चैंपियन बना है, जबकि श्रीलंका ने पांच बार एशिया कप जीता और पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ही जीत हासिल कर सका

एशिया कप विनर्स लिस्ट ऑल टाइम (एशिया कप विजेता अब तक)

वर्षविजेताउप-विजेतामेजबान देश
1984भारतश्रीलंकाUAE
1986श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1990-91भारतश्रीलंकाभारत
1995भारतश्रीलंकाUAE
1997श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकाश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशबंग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानबंग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशUAE