iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर Apple ने बंद किए अपने कई मॉडल्स iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, Apple कंपनी ने iPhone 14 लॉन्च करते ही अपने पुराने मॉडल को बंद कर दिया.
iPhone 11,12 और 13 हो सकता है बंद
Appple कंपनी हमेशा से यही करती आ रही है नया फोन लॉन्च करते ही पुराने मॉडल को बंद कर देती है. दरअसल Apple का मचअवेटेड iphone 14 pro और iPhone pro max को ग्राहकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए कंपनी ने iPhone 11,12 और 13 को बंद करने का फैसला लिया है. iPhone 14 mini को लॉन्च करते ही Apple ने iPhone 12 mini को अपने ऑफिशियल स्टोर पर बेचना बंद कर दिया .
सम्बंधित : – Poco M5 50
iPhone 12 मिनी पहला 5G फोन था
एप्पल की फ्लैगशिप सीरीज में आईफोन 12 मिनी पहला 5G फोन था. इससे पहले एप्पल ने सारी 4G फोन ही निकाली थी. इसके साथ ही iPhone 12 सीरीज में पहला मिनी iPhone देखा गया था. जिसमें स्टैंडर्ड आईफोन की तरह स्पेसिफिकेशन थी. वो भी एक मिनी फोन में.
बता दें पिछले साल एप्पल ने iPhone XR को भी बंद कर दिया था. और इस साल iPhone 14 को लॉन्च करते ही iPhone 11 को रिटायर कर दिया. जो यूजर्स पहले से iPhone 11,12 और 13 इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए थोड़ी निराश करने वाली ये खबर हो सकती है.
हर साल की तरह आने वाले प्रो मॉडल ने Apple के आईफोन लाइनअप में आउटगोइंग प्रो की जगह ली है. साफ शब्दों में कहें तो कंपनी ने 2021 में आए iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को बंद कर दिया है. आईफोन 13 प्रो सीरीज कुछ बड़े अपग्रेड लेकर आई थी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO डिस्प्ले, एक बेहतर ट्रिपल कैमरा सिस्टम और बेहतर बैटरी लाइफ समेत काफी कुछ शामिल था.
iPhone 14 सीरिज की कीमत iPhone 13 से है ज्यादा
गौरतलब है कि iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रूपये है वही iPhone 14 Pro Max की कीमत 1 लाख 39 हजार 900 रूपये है. जानकारी के लिए बता दें जब iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया गया था. तब इनकी कीमतें iPhone 14 सीरीज से दस हजार कम थी. खास बात ये है कि iPhone 14 के लॉन्च होते ही iPhone 13 और iPhone 13 मिनी की कीमत भारतीय मार्केट में कम हो गई है.
सम्बंधित : – भारत में कब शुरु होगी 5G सेवाएं
ध्यान देने वाली बात है कि Apple ने आधिकारिक तौर पर इन पुराने iPhone मॉडल्स की बिक्री बंद कर दी है. हालांकि, स्टॉक खत्म होने तक वे दुनिया भर के खुदरा विक्रेताओं पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. अब iPhone 11 के बंद होने के साथ, Apple केवल 5G कनेक्टिविटी वाले iPhone उपलब्ध कराता है.