आज हम आपको अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये? (Apne Naam Ki Ringtone Kaise banaye) के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
अपने नाम से रिंगटोन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में क्रोम को ओपन करना होगा, गूगल क्रोम में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में जाकर Fdmr कीवर्ड को लिखकर सर्च करना है, यह एक वेबसाइट का नाम है इसका फुलफॉर्म freedownloadmobileringtone है.
सर्च करने के बाद सबसे ऊपर इसी वेबसाइट का नाम और लिंक मिल जायेगा आपको सिम्पल इस वेबसाइट पर क्लिक करना है और इसे ओपन कर लेना है: – freedownloadmobileringtone.com
जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे ठीक आपके सामने ऊपर दी गई इमेज की तरह इस वेबसाइट का होमपेज दिखाई देने लगेगा. और इसी होमपेज में सबसे ऊपर आपको एक सर्च बॉक्स का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको जिस नाम से आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं उस नाम को लिख देना है.
कोई भी नाम जैसे कि मान लीजिये आपका नाम प्रकाश शर्मा है. तो आपको इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स में इंग्लिश में Prakash Sharma लिखकर सर्च करना है.
जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रकाश शर्मा नाम से संबंधित बहुत सारे रिंगटोन आपके सामने आ जाएंगे, जैसे prakash sharma ji pickup the phone आदि, इसके बाद आपको इन रिजल्ट में आए लिंक से रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं.
अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए आपको रिजल्ट में आए नाम वाले रिंगटोन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आप बड़ी ही आसानी से अपने नाम की रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये? (Apne Naam Ki Ringtone Kaise banaye) की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?- जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?
रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
मोबाइल क्या है? Mobile का अविष्कार किसने और कब किया था?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?