साउथ सुपरस्टार प्रभास का फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह का स्टारडम है यह बताने की जरूरत नहीं है और इस स्टारडम को प्रभास ने फिल्म बाहुबली से स्थापित किया है. बाहुबली फिल्म 2 भागों में बनी है और इसके दोनों हिस्सों में प्रभास को देखा गया था. प्रभास अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ से पैन इंडिया स्टार बन चुके है. अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ आने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा में है. इसी बीच मेकर्स ने आदि पुरुष का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हर तरफ तहलका मच गया.
आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर ने मचाया तहलका
आदिपुरुष के ट्रेलर में प्रभास का ‘राम अवतार’ देखने को मिल रहा है, जिससे फैंस के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है. टीजर रिलीज होते ही दर्शकों ने एक्टर के नए लुक पर अपनी प्रतिक्रिया जताना शुरू कर दिया. खास बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर और ग्रैंड पोस्टर रिलीज करने के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या को चुना. प्रभास और कृति सेनन के साथ फिल्म की पूरी टीम अयोध्या पहुंची. वहां पहुंचने के बाद मेकर्स ने आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज किया. वहीं सैफ अली खान के ‘डासनन’ यानी रावण लुक ने तहलका मचा दिया है.
सम्बंधित : – विक्रम वेधा फिल्म रिव्यु: एक्शन थ्रिलर फिल्म में वेधा हीरो है या विलन?
दर्शक दिखे उत्सुक
सरयू नदी के किनारे एक भव्य कार्यक्रम में मेकर्स ने आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज किया है. जो अब दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है. दर्शक ट्रेलर पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिल्म के ट्रेलर और फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डायरेक्टर ओम राउत, भूषण कुमार, कृति सेनन और पूरा आदिपुरुष की टीम आज अयोध्या पहुंची.
सम्बंधित : – अक्टूबर महीने में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, एक से बढ़कर एक वेबसीरीज धमाल मचाने को तैयार
ट्रेलर की शुरुआत हुई कुछ ऐसे
आदिपुरुष का ट्रेलर एक पृष्ठभूमि आवाज, प्रभास के रामावतार और शानदार VFX के साथ शुरू होता है. यदि यह पृथ्वी नष्ट हो जाती है या यह आसमान बिखर जाता है, तो न्याय के हाथों अन्याय नष्ट हो जाएगा. मैं आ रहा हूँ, न्याय के दो चरणों से अन्याय के दस सिर कुचलने आ रहा हूँ. मैं अधर्म का नाश करने आ रहा हूँ. ट्रेलर का अंत जय श्री राम के साथ, जय श्री राम के साथ राजा राम के साथ होता है.