Fantasy And Rummy Games Updates :- अगर आपको भी फैंटेसी और रमी गेम्स खेलना पसंद है, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है. अब फैंटेसी और रमी गेम्स से जुड़े ऐप्स Google Play Store पर ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके यूजर्स के लिए ये बहुत बड़ी खुशी की खबर हो सकती है. वहीं पहले इसे खेलने पर प्रतिबंध था, इसलिए पहले Play Store इन ऐप्स को जगह नहीं देता था. तो आइए जानें ऐसा क्या हुआ जो इन गेमों को अब Google Play Store पर जगह मिली. ये जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..
Apps के लिए, ये होंगी शर्ते
पहले इन ऐप्स को ये बात Confirm करनी होगी कि गेम सट्टेबाजी और जुएं से संबंधित ना हो. यदि गेम सट्टेबाजी और जुएं से संबंधित हुआ तो Google Play Store इस गेम को खेलने की अनुमति नहीं देगा, इसलिए आपको ऐसा गेम भी Play Store पर देखने को नहीं मिलेंगे. साथ ही Download करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी अनिवार्य है. इसके साथ ही उसका Bank Account और Pan Card लेने की जिम्मेदारी भी App की होगी, ताकि गेम से होने वाली कमाई पर उससे Tax वसूल किया जा सके. पर अब Finally गूगल ने अगले एक साल के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत फैंटेसी और रम्मी गेम्स के लिए Apps Download करने की अनुमति दी है. इस बात को सुनने के बाद यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
सम्बंधित – जानें कैसे करें GPS का सही इस्तेमाल
ऑनलाइन गेमिंग विशेषज्ञों का मानना
ऑनलाइन गेमिंग विशेषज्ञों का कहना है, कि Google का निर्णय भेदभावपूर्ण है और इससे भविष्य में कानूनी विवाद हो सकता है. ऑनलाइन गेम्स को लेकर कोई Regulator नहीं होने से कई तरह के Confusion हैं. कई राज्यों में ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिससे यूजर्स को परेशानी होती है.
Google Play Store के जरूरी नियम
जुआ नीति जैसे गेमों को खेलना Illegal है, इसके बाबजूद भी लोग इस तरह के गेम्स अधिक तादाद में खेलते है और सरकार के कानूनों का उल्लंघन करते है. इसलिए इस बात का उल्लंघन करने के कारण Google Play Store पर फैंटेसी और रमी गेम से संबंधित Apps वर्तमान में प्रतिबंधित हैं. इन ऐप्स को गूगल Play store जगह नहीं देता है. ये देश की युवा पीढ़ी पर बुरा असर करता है. इसलिए इस तरह के गेम्स को खेलना Illegal है. भारत मे बहुत – से Famous Apps हैं, हालांकि इनमें से कोई भी ऐप Play Store पर मौजूद नहीं है. इसका इस्तेमाल करने वाले Users को इसे दूसरी जगह से डाउनलोड करना पड़ता है.
सम्बंधित – गूगल क्रोम क्या है?
सट्टेबाजी गेम्स पर है रोकथाम
TMT Law Practice के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक मल्होत्रा ने कहा कि Supreme Court के फैसले के अनुसार, ऑनलाइन गेम्स जिसमें कौशल शामिल है, जिससे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है, जिससे हमारी दिमाग की क्षमता बढ़ती है. ऐसे गेम्स खेलने की अनुमति Google Play store देता है, और जिसमें सट्टेबाजी शमिल है, उसे खेलने की अनुमति नहीं है. जबकि पैसा दोनों तरह के ऑनलाइन गेम से जुड़ा है. तेलंगाना, ओडिशा जैसे कई राज्यों ने सभी प्रकार के ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है.