अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर हुआ हमला
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर 28 अक्टूबर यानी शुक्रवार देर रात 2 बजे हमला हुआ था. हत्या करने वाले शख्स की पहचान डेविड डिपापे के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि वह हमले के समय नैन्सी की तलाश कर रहा था. हमलावर जबरन पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में घुस गया और उसके साथ मारपीट की.
सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख विलियम स्कॉट ने कहा कि 42 वर्षीय डेविड डिपापे ने पॉल पर हमला किया था. वह घर के पिछले दरवाजे से घुसा. उसे ‘नैन्सी कहां है’ चिल्लाते हुए सुना गया. हमलावर और पॉल के बीच हाथापाई हो गई. हमले की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. हमने देखा कि हमलावर के हाथ में हथौड़ा था और पॉल भागने की कोशिश कर रहा था. जब तक हम हमलावर को रोक पाते, उसने पॉल के सिर पर वार कर दिया.
Elon Musk ने ट्विटर के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की घोषणा की
ट्विटर आधिकारिक तौर पर एलोन मस्क की निजी संपत्ति बन गया है. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी अपने सबसे मुखर आलोचकों में से एक के नेतृत्व में अनिश्चित रास्ते पर चल रही है. हालांकि कई लोग इस डील को लेकर चिंतित भी हैं. उन्हें डर है कि ट्विटर अभद्र भाषा और प्रचार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मंच बन सकता है. इन आशंकाओं को देखते और समझते हुए Elon Musk ने ट्वीट किया है कि वह Twitter पर सभी पार्टियों को जोड़ने के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाएंगे. इस परिषद के निर्णय लेने से पहले ट्विटर पर सामग्री या खातों के संबंध में कोई बड़ा निर्णय नहीं होगा. एलन मस्क ने ट्वीट किया, ‘पक्षी आजाद है. अच्छा समय बनाए रखें’.
जयशंकर ने UNSC में कहा- आतंकियों ने इंटरनेट को बनाया हथियार, इससे दुष्प्रचार फैलाया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक का आज दूसरा दिन है. मुंबई के बाद दिल्ली में कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तकनीक के जरिए आतंकी हमले करने की चेतावनी दी थी. जयशंकर ने कहा कि कम लागत और आसान उपलब्धता के कारण दुनिया भर में ड्रोन हमलों का खतरा बढ़ गया है.
विदेश मंत्री ने कहा- समाज को अस्थिर करने के लिए आतंकी संगठन इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी उनके लिए कट्टरता और साजिश फैलाने का टूलकिट बन गए हैं. प्रौद्योगिकी की आसान उपलब्धता ने आतंकवादियों की क्षमताओं को बढ़ा दिया है. इसके जरिए ये कहीं भी आसानी से अटैक कर सकते हैं.