इस बार दिवाली और सूर्य ग्रहण का दुर्लभ संयोग देखने को मिला जब दिवाली के अगले ही दिन सूर्य ग्रहण हुआ. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. भारत में यह सूर्य ग्रहण अपराह्न लगभग 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर सायंकाल 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होगा. अब ऐसा ही संयोग 10 साल बाद यानी 2032 में बनेगा, जब दीवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण की खगोलीय घटना होगी. इस बार कई ग्रहण लगेंगे और दिवाली पर कई ग्रह अपनी ही राशि में उपस्थित होंगे जिनमें बृहस्पति, शनि, बुध और शुक्र ग्रह हैं.
सूर्य ग्रहण लग चुका है
आज आंशिक सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकता है. भारत में ग्रहण के कारण इसका सूतक काल मान्य रहेगा. ग्रहण का सूतक सुबह 4 बजे से शुरू हो गया है. भारत में यह ग्रहण दोपहर बाद दिखाई देगा.
इस राशि के लोग रखें ध्यान
मेष राशि के जातकों पर इस सूर्य ग्रहण का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. आपकी राशि में सूर्य ग्रहण सप्तम भाव में होगा, ऐसे में यह आपके वैवाहिक और वैवाहिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. संभलकर चलने की जरूरत है. मेष राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
इन बातों को रखे ध्यान
ग्रहण के सूतक काल से पूजा बंद कर देनी चाहिए.
सूर्य ग्रहण की अवधि के दौरान घर के पूजा स्थल को पर्दे से ढक दें.
आज भूलकर भी देवी-देवताओं की पूजा न करें.
सूर्य ग्रहण के दौरान बिल्कुल भी न खाएं-पिएं.
खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालें.
देश के इन शहरों में सूर्य ग्रहण देखने का समय
दिल्ली – शाम 4:29 बजे से शाम 5:42 बजे तक
अमृतसर – शाम 4:19 बजे से शाम 5:48 बजे तक
भोपाल – शाम 4:49 बजे से शाम 5:46 बजे तक
जयपुर – शाम 4:31 बजे से शाम 5:49 बजे तक
मुंबई – शाम 4:49 बजे से शाम 6.09 बजे तक
रायपुर- शाम 4:51 बजे से शाम 5:31 बजे तक
कोलकाता – शाम 4:52 बजे से शाम 5:03 बजे तक
चेन्नई – शाम 5:14 से शाम 5:44 बजे तक
बैंगलोर- शाम 05.12 बजे से शाम 5:55 बजे तक
पटना – शाम 4:42 बजे से शाम 5:23 बजे तक
गांधीनगर – शाम 4:37 बजे से शाम 6:05 बजे तक
देहरादून – शाम 4:26 बजे से शाम 5:36 बजे तक