चांद का करवा चौथ के दिन विशेष महत्व है यह दिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत चांद को देखकर ही खोलती हैं. इस दिन महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस बार का करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है. चलिए हम बिना किसी देरी के आपको अलग-अलग शहरों पर निकलने वाले चांद की टाइमिंग बताने जा रहे हैं.
शिमला – 8 बजकर 03 मिनट पर
लुधियाना- 8 बजकर 10 मिनट पर
लखनऊ – 7 बजकर 59 मिनट पर
मुंबई – 8 बजकर 48 मिनट पर
भोपाल – 8 बजकर 21 मिनट पर
बंगलूरू- 8 बजकर 40 मिनट पर
प्रयागराज- 7 बजकर 57 मिनट पर
पटना – 7 बजकर 44 मिनट पर
नोएडा – 8 बजकर 08 मिनट पर
देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट पर
दिल्ली- 8 बजकर 09 मिनट पर
जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट पर
जम्मू – 8 बजकर 08 मिनट पर
चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट पर
गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट पर
गांधीनगर – 8 बजकर 51 मिनट पर
कोलकाता- 7 बजकर 37 मिनट पर
कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट पर
इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट पर
अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट पर
असम – 7 बजकर 11 मिनट पर
करवा चौथ पूजा मुहूर्त
शाम 5: 54 से लेकर शाम 7:3 मिनट तक
करवा चौथ चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 10 मिनट पर.
सम्बंधित : – कैसे रखे अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत और जाने पूजा विधि
पूजा विधि
चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर करवा चौथ माता की तस्वीर रखें साथ में शिव पार्वती और गणेश जी की भी मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें उसके बाद एक करवे में चावल या गेहूं और दूसरे में जल भर के रख दें करवा माता की तस्वीर पर हार फूल, कुमकुम और अक्षत अर्पित करें साथ ही श्रृंगार का सामान करवा माता को चढ़ाएं और घर में जो भी भोजन बना है उसका और पांच फल का भोग माता को लगाना चाहिए, इसके बाद भगवान गणेश और करवा माता की आरती करें और व्रत से जुड़ी कहानी कहनी और सुननी चाहिए कहानी कहने के बाद अगर चांद आ गया है तो करवे में भरे जल से चांद को अर्घ्य दें और छलनी के अंदर दीपक रखकर पहले चांद फिर अपने पति का चेहरा देखकर पति के हाथों पानी ग्रहण कर व्रत तोड़ना चाहिए. इस प्रकार करवा चौथ का व्रत संपन्न होता है.