टाटा आई पी एल 2023 की 31 मार्च से शुरुआत हो चुकी है, इसमें 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टाटा आईपीएल में 52 दिनों के अंदर 10 टीमों के बीच 70 मैच खेले जाएंगे. इसके पश्चात प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे इस तरह टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत देश के लगभग 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे, एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी.
IPL Me Aaj Kiska Match Hai ?
भारत के घरेलू लीग (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग में आज 07 अप्रैल 2023 को एक मैच Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow में खेला जायेगा. यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा. इस मुकाबले में Lucknow Super Giants के कप्तान केएल राहुल और Sunrisers Hyderabad के कप्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे.
आज का मैच कितने बजे से और कहां खेला जाएगा?Aaj ka IPL Cricket Match Kitne Baje Or Kaha Khela Jayga?
आज का T20 मैच Sunrisers Hyderabad बनाम Lucknow Super Giants के बीच शाम 7:30 से Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow में खेला जाएगा.
आज के आईपीएल मैच के बारे में
मैच | Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad |
समय | 7:30 PM |
तारीख | 07/04/2023 |
स्टेडियम | Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow |
प्रसारण | Star Sports (TV), jiocinema |
दोनों टीमों की खिलाड़ी लिस्ट / Playing 11 List
Sunrisers Hyderabad:-
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (wk), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (c), टी नटराजन, फजलहक फारूकी
Lucknow Super Giants:-
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, मार्क वुड
कल के आईपीएल मैच की अपडेट
आईपीएल मैच कल कौन सी टीम जीती?
कल का आईपीएल मैच कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हराकर अपने नाम किया.
कल के मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम?
कल के आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम शार्दुल ठाकुर है, इन्होंने 29 गेंद में 68 रन बनाए.
कल के मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम?
कल के आईपीएल मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडी का नाम वरुण चक्रवर्ती है इन्होंने कल के आईपीएल मैच में कुल 4 विकेट लिए.
कल के आईपीएल मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना?
कल के आईपीएल मैच में मैन ऑफ द मैच शार्दुल ठाकुर बने क्योंकि इन्होंने मात्र 29 गेंदों में 68 रन बनाए और 1 विकेट लिए.
कल के आईपीएल मैच में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी का नाम?
कल के आईपीएल मैच में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी का नाम रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर है.