टाटा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 16वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है अब टाटा आईपीएल को शुरू होने में मात्र 1 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आईपीएल का पहला मैच किसके किसके बीच है, तो हम आपको बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. यथार्थ एक तरफ युवा स्टार हार्दिक पांड्या के सामने पहले मैच में भारतीय टीम के अनुभवी और पूर्व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी होंगे. बता दे यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टाटा आईपीएल में 52 दिनों के अंदर 10 टीमों के बीच 70 मैच खेले जाएंगे. इसके पश्चात प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे इस तरह टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत देश के लगभग 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे, एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी.
आईपीएल के सितारे धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल
पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सामने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स थी जिसे गुजरात टाइटंस ने हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया था. गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था और पहले ही बार चैंपियन बनी. इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पूरा प्रयास करेंगे कि वह इस बार का आईपीएल खिताब अपने नाम करें क्योंकि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखरी आईपीएल है 41 साल के धोनी 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. और अब वह आईपीएल से भी सन्यास ले लेंगे.
2019 के बाद होमग्राउंड पर खेलेंगी टीमें
आई पी एल 2019 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे. 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. वहीं, 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर मैच खेले गए थे, लेकिन बीच में कोरोना महामारी के कारण उसे बीच में रोका गया था, और वह यूएई में पूरा हो गया था. 2022 में टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में खेला गया था, लेकिन मुंबई-पुणे में लीग और अहमदाबाद-कोलाकात में प्लेऑफ मैच हुए थे.