गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में सभी गर्मी से बचने के लिए घर में पंखा लगाने को सोचते हैं, परंतु लोग पंखा खरीदने से पहले अपने लिए बेहतरीन पंखे का चयन नहीं कर पाते हैं, तो आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपके लिए गर्मियों के मौसम में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए सबसे बेहतरीन पंखे कौन से हैं.
Top 10 Fan Brands
1. Atomberg
Atomberg भारत की फैन कंपनियों में से सबसे बड़ी कंपनी है, इस कंपनी में सभी प्रकार के फैन जैसे कि सीलिंग फैन, टेबल फैन, वॉल फैन, आदि बनाए जाते हैं. इसके फैन्स BLDC Technology पर आधारित होते हैं, जिसके चलते यह पुराने पंखों के मुकाबले आधी बिजली पर चलते हैं.
2. Usha
Usha भारत की सबसे विश्वसनीय फैन कंपनियों में से एक है. उषा के फैन्स काफी मजबूत और एनर्जी एफिशिएंट होते हैं, जिसके कारण इसे भारत में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है.
3. Bajaj
भारत की सबसे बेस्ट फैन कंपनियों में से एक बजाज बहुत ही भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है. इस कंपनी ने कम बजट में कई शानदार फैन्स लॉन्च किए हैं. साथ ही, इसका डिजाइन भी काफी लाइट होता है.
4. Orient
Orient कंपनी अपने पतले, मजबूत और साइलेंट फैन्स के लिए जानी जाती है. इसका उपयोग आप लिविंग रूम, बेडरूम, किचन और बाथरूम के लिए कर सकते हैं. ये पंखा काफी ठंडी हवा देने के लिए जाने जाते हैं.
5. Havells
Havells के पंखे शानदार कम्फर्ट, एनर्जी सेविंग और सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं इस कंपनी के पंखे भारत में काफी लोकप्रिय हैं.
6. Polycab
Polycab कंपनी के पंखे भारत में अपने बेहतरीन डिजाइनिंग के कारण जाने जाते हैं, कंपनी ने एक से बढ़ कर एक स्मार्ट सीलिंग फैन लॉन्च किए हैं.
7. Luminous
Luminous कंपनी के पंखे साइलेंट, मजबूत और एनर्जी एफिशिएंट होते हैं यह कंपनी कम बजट में शानदार पंखे को पेश करने के लिए जानी जाती है.
8. Anchor
यह जापान की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है यह कंपनी कई तरह के पंखे बनाती हैं जैसे कि टेबल फैन, सीलिंग फैन, वॉल फैन सेगमेंट में कई हाई स्पीड, एनर्जी एफिशिएंट फैन्स आदि. इस कंपनी को उच्च गुणवत्ता के साथ डबल बॉल बेयरिंग फैन पेश करने के लिए भी जाना जाता है.
9. Crompton
इस कंपनी ने स्मार्ट कंट्रोल के साथ कई हाई एनर्जी एफिशिएंट फैन्स बाजार में लाए हैं. कंपनी ने कूलिंग एप्लायंसेज के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
10. V-Guard
यह एक भारतीय फैन कंपनी है, जिसका मुख्यालय कोच्चि में स्थित है, इस कंपनी को कम बजट में यूपीएस, स्टेबलाइजर और हाई स्पीड इन्वर्टर बैटरी आदि को बनाने के लिए जाना जाता है.