Upstox App एक बेस्ट ट्रेडिंग एप है. जिसके सहायता से आप Share Market, Mutual Funds और Commodities में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आप शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं तो Upstox App के द्वारा आप आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच कर पैसे कमा सकते हैं. वर्तमान समय में Upstox App भारत में शेयर मार्किट में ट्रेडिंग के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय एप गया था.
Upstox भारत का एक ऐसा डिस्काउंट ब्रोकर एप्लीकेशन एप है, जो सबसे कम कीमत में निवेशक को Demat Account खोलने की सुविधा देता है, इसके अतिरिक्त Upstox निवेशकों तथा संस्थाओं को शेयर मार्केट की सलाह भी देता है.
Upstox को सन 2009 में लांच किया गया था इस कंपनी के मालिक रघु कुमार तथा रवी कुमार जी हैं. इस ट्रेडिंग एप में भारत के सबसे बड़े बिज़नसमैन में से एक श्री रतन टाटा जी ने Upstox में इन्वेस्ट किया था.
Upstox App पर Demat Account कैसे खुलवाएं
यदि आप भी Upstox App की सहायता से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अपना खुद का Demat Account खुलवाना पड़ता है. तो अब हम आपको यह अकाउंट कैसे खोलें इसकी पूरी प्रोसेस नीचे निम्नलिखित रुप में बताएंगे.
1- Upstox App में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपन कर लेना होगा, इसके बाद आपको Upstox App ओपन करने के बाद Create a New Account के ऑप्शन पर क्लिक कर रहा होगा.
2- इसके बाद आपको यहां अपना मोबाइल और ईमेल ID इंटर करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. अब आपके द्वारा दर्ज किया गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. उस ओटीपी को आपको रिक्त स्थान में दर्ज करके Upstox App को रजिस्टर्ड कर लेना होगा.
3- मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को verify करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड नंबर और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ को इंटर करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
4- अब इसके बाद आपको अपनी कुछ इंफॉर्मेशन दर्ज करनी होगी जैसे- आपका जेंडर, Marital Status, आपकी सालाना आय, आपका ट्रेडिंग अनुभव और आपका Occupation आदि, यह इनफार्मेशन दर्ज करके आपको Terms and Condition के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
5– अब आपको अपना एड्रेस Confirm कर लेना होगा. इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे (Equity, future and Option और commodity) इसमें से आपको Equity के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
6 – अब आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
7 – इसके बाद आपको एक सफ़ेद कागज पर अपने हस्ताक्षर करके फोटो अपलोड कर देनी होगी.
8- इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड कर देनी होगी.
9- अब आपको अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई कर लेना होगा.
10 – अंतिम में आपको connect your digilocker with upstox के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर देना होगा. इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा उस OTP को दर्ज करके Verify कर लेना होगा.
11- अब आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
Upstox पर Demat Account खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Upstox App पर Demat Account ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में बताए गए हैं.
पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक स्टेटमेंट
एक सेल्फी
Upstox App से पैसे कैसे निकालें
जब आप शेयर खरीदकर उसमें अच्छा खासा Profit कमा लेते हैं तो आप Upstox से पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को दोहराना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Fund के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपको Withdraw Funds के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- अब आपको कितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट इंटर करके Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- अब आपके द्वारा रजिस्टर बैंक अकाउंट में 02 दिनों के अंदर Withdraw की गयी राशि आ जाएगी.
Upstox App हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको Upstox App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्नलिखित तरीकों से Upstox App की टीम से हेल्प मांग सकते हैं.
ईमेल आईडी- sales@upstox.com
हेल्पलाइन नंबर- +91-2261309999 / +91 -2226544100