जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी टाटा आईपीएल के16 वें सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आईपीएल21 मार्च से शुरू हो रही है, और भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस T20 लीग का जबरदस्त क्रेज है. ऐसे में बीसीसीआई भी आगामी सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आईपीएल 2023 के लिए प्लेइंग कंडीशन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसके बारे में अब हम आपको बताएंगे
प्लेइंग-11 को लेकर मिली बड़ी राहत
सूचनाओं के अनुसार इस बार टाटा आईपीएल में मैचों के दौरान कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग-11 का चयन कर सकेंगे. अभी तक टॉस के पहले कप्तान को खिलाड़ियों के नाम की सूची मैच रेफरी को देनी पड़ती थी. परंतु अब कप्तान को टॉस के बाद अपने खिलाड़ियों की सूची रेफरी को देनी होगी. इससे आईपीएल टीमों को मुकाबले के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चयन करने में सरलता होगी, चाहे वे पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी. इसके साथ ही टीम शीट में प्लेइंग-11 के अतिरिक्त भी पांच सब्सटीट्यूट प्लेयर के नाम होगा.
ऐसा करने पर लगेगा जुर्माना
टाटा आईपीएल के नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, विकेटकीपर या फिल्डर की अनुचित गतिविधियों में जुर्माना होगा. यदि विकेटकीपर या फील्डर बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है तो एंपायर द्वारा उस गेंद को डेट घोषित कर दिया जाएगा, और बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते में 5 पेनाल्टी रन जोड़ दिए जाएंगे.
वाइड और नो-बॉल के लिए DRS
इस बार के टाटा आईपीएल में समीक्षा निर्णय प्रणाली (DRS) में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहले खिलाड़ी आउट या नॉटआउट दिए जाने पर डीआरएस का प्रयोग करते थे, परंतु इस बार आईपीएल में नो-बॉल और वाइड बॉल को भी डीआरएस के दायरे में जोड़ दिया गया है. यथार्थ खिलाड़ी अब अंपायर द्वारा दिए गए वाइड या नो-बॉल के निर्णय की भी समीक्षा कर सकते हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर बदलेगा पूरा गेम!
इस बार के टाटा आईपीएल में ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ को विशेष रूप से लागू किया गया है. इस रूल के अनुसार दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अतिरिक्त पांच-पांच सब्स्टीट्यूट प्लेयर का का नाम भी देना अनिवार्य है. इन पांचों खिलाड़ियों को 14वें ओवर की समाप्ति से पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेंगे. इम्पैक्ट प्लेयर के अनुसार जो खिलाड़ी खेल से बाहर जाएगा, वह दोबारा पूरे मैच में नहीं आ सकता. टाटा आई पी एल 2023 में जो यह नया रूल शामिल किया गया है, इसका संकेत देने के लिए अंपायर अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर से क्रॉस करेंगे और उन्हें अपनी मुट्ठी भींचनी होगी.
स्लो-ओवर रेट के लिए पेनल्टी
टाटा आई पी एल 2023 में स्लो-ओवर रेट के लिए टीमों को पेनल्टी का प्रावधान बनाया गया है. यदि कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं करती है तो प्रत्येक ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के बाहर पांच के बजाय केवल चार क्षेत्ररक्षकों की अनुमति दी जाएगी.
आईपीएल के पांच नए नियम:-
1. वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस
2. इम्पैक्ट प्लेयर रूल
3. स्लो ओवर रेट के लिए ऑन फील्ड पेनल्टी
4. टॉस के बाद प्लेइंग-11 का चयन
5. विकेटकीपर या फील्डर के अनुचित मूवमेंट पर