Groww एक प्रकार का ट्रेडिंग App है जिसकी सहायता से आप Mutual Fund में अपने पैसे को Invest कर सकते है, यानी कि म्यूच्यूअल Fund या Share को Buy और Sell कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं.
वर्तमान समय में Market में आपको कई Investment Apps देखने को मिलते है. परंतु Groww App की खासियत यह है कि आप यहाँ से अपना Free Demat Account बस कुछ ही minuts में Open कर सकते है. और ये Account Open करने के आपको एक भी रुपये Pay देना पड़ता.
Groww App के लिए Important Required Documents
जब भी आप Groww App मे Registration करते हैं तो यहां आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में बताए गए हैं.
- PAN Card
- Aadhaar Card
- Driving License
- Passport
- Ration Card
- Voters Identity Card
- Passbook
Groww App से पैसे कैसे कमाए?
अब आपके मन में प्रश्न होगा कि ग्रो एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो अब हम आपको ग्रो एप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे
ग्रो एप में पैसा कमाने के लिए आपको इसमें पैसा निवेश करना होगा पैसा निवेश करके ही आप पैसे कमा सकते हैं आप इस प्लेटफार्म के सहायता से Mutual Fund Stocks, Golds आदि में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं.
ग्रो एप में आप रेफर कोड के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपको Per Referal का 100 rs मिलता है यानी कि यदि आपके Referal Link से कोई भी व्यक्ति यदि अपना Account Open करता है तो आपको Per Referal 100 rs Groww की तरफ से Provide किये जाता है.
Groww App पर SIP शुरू कैसे करें और पैसे कमाए?
यदि आपने Groww App मे अपना Successfully Registration कर लिया है तो अब आप इसमें SIP को शुरू करने का सोच रहे है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहरा कर आप बड़े ही सरलता के साथ SIP शुरू कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको ग्रो एप ओपन करना होगा औरMutual Fund के Option को Select करके उस पर क्लिक कर देना होगा.
- अब इसके बाद आपको ‘Invest Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करके SIP को Start करने क लिए ‘SIP’ के Option पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको जीतने भी पैसे की SIP Start करनी है, वो Amount को यहां दर्ज करके, उसके बाद आप ‘Proceed’ के Option पर क्लिक करना होगा.
- अब इसके बाद जिस दिन आपके Account से SIP कटे, आप उस दिन चुनें, और फिर, ‘I’ll Invest’ के Option पर क्लिक कर दे.
- आप अब ‘Confirm & Pay’ पर के Option पर क्लिक करें और ‘Pay First Installment’ करें.
अब आपको बैंक के लॉगिन पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, आप यहा से Payment Methods को Select करके Payment करना होगा. जब आपका SIP Payment Successfully Complate हो जाएगा, तो आपको Biller भी Add करना पड़ेगा, जिससे आपके अकाउंट से हर महीने अपने आप उतने पैसे कटते रहें, जितने की आपने अपनी SIP की हुई होगी.
Groww App Customer Care Number क्या है?
यदि आप किसी भी ऐप का यूज कर रहे हैं खासकर जिसमें आप अपने पैसे इन्वेस्ट किए हो तो उसमें आपको कभी ना कभी हेल्प की आवश्यकता अवश्य पड़ती है ऐसे में आपके पास ग्रो एप का Customer Care से Toll Free Number होना चाहिए. जिसके बारे में अब हम आपको नीचे बताएंगे.
Groww App Customer Care Number – +91-9108800604
official website – https://groww.in/
Groww App के फायदे
Groww App की सहायता से आप शेयर या stock को Buy & Sell बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं, और इस ऐप में ट्रेडिंग आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं.
यदि आप किसी Stock, Mutual Fund को Buy किए है, तो आप Groww की मदद से उन stock पर नज़र रख सकते है.
Groww App की सहायता से आप Direct किसी भी प्रकार के mutual fund में Invest कर सकते है.
Groww App का नुक्सान
Groww App वैसे तो काफी अच्छा ट्रेडिंग एप है, लेकिन यदि आप ट्रेडर है, जो की पूरा दिन चैटिंग करते हैं, तो आप Growwapp की जगह किसी dusare App को देख सकते है. क्योंकि Groww app उन लोगों के लिए है जो अपने पैसे लोंग टाइम के लिए इंटरेस्ट करके सिक्योर करना चाहते हैं.
Groww App से पैसे कैसे निकाले?
ग्रो एप में कई ऐसे उपयोग करता है जो अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रहे हैं, परंतु उनसे ग्रो एप से पैसे निकालते नहीं बनता तो अब हम आपको ग्रो एप से पैसे कैसे निकाले इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताएंगे.
- ग्रो एप से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आप ग्रो ऐप को ओपन कर ले.
- उसके बाद आप अपनी Profile Section में जाये.
- यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा Withdraw करने का उस पर आपको क्लिक कर देना होगा.
- अब आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना रिक्त स्थान पर दर्ज करके यहां से पैसा निकाल सकते हैं.