Wazirx भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय Crypto Currency Exchange एप्लीकेशन ऐप है, जिसका उपयोग करके कई उपयोगकर्ता इसमें क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेड करते हैं. इसकी खास बात यह है कि इसमें केवल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई भी उपयोगकर्ता इसमें क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकता है. साथ ही हम आपको बता दें कि यह भारत का सबसे बड़ा Cryptocurrency Exchange है. जो Peer to Peer Crypto Transaction Allow करता है. यथार्थ यह बिटकॉइन (Bitcoin) एथेरियम, रिपल (ripple), ट्रोन (Tron), लिटकान (litcoin) और दूसरी क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करने की सुविधा प्रदान करता है. और इसका हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है.
साथ ही आपको WazirX में बहुत सारे features देखने को मिल जाते हैं जैसे कि real-time open order books, charting, trade history, deposit और withdrawals, जिससे कोई user trade और invest कर सकता है. इसमें users को user-friendly और easy to use user interface UI प्रदान किया जाता है, जिससे यूजर्स को इस प्लेटफार्म का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
Wazirx कहां की कंपनी है?
Wazirx एक भारतीय कंपनी है जिसकी हेड ऑफिस मुंबई में है.
Wazirx Office Address:- HD-024, WeWork Enam Sambhav, C – 20, G Block Rd, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai City, Maharashtra
Wazir x हेल्पलाइन नंबर:- 011 27217642
Wazir x official website:- https://wazirx.com/
WazirX में Account कैसे बनाएं
- Wazir X में Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको WazirX की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको Signup का option दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यह आपको अपना Email , Password और Confirm Password ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा.
- अब यदि आपके पास Referral Code है तो आप उसको यहाँ दर्ज सकते हैं.
- अब आपको Term & Condition के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको Signup के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप Signup के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके पास Confirmation Mail भेज दिया जायगा. जिसे आपको Verify करना है.
- जैसे ही आप Verify कर देंगे आपके सामने Continue का ऑप्शन आएगा , इस पर आपको क्लिक कर देना है.
- अब आपके स्क्रीन पर security का पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको अपना Phone Number दर्ज करके 2 Factor Authentication को on कर देना है.
- Next पेज पर आपको अपनी Country Select करनी है, और Type of Kyc में Personal Select कर देना है.
- अब आपका WazirX में Account ओपन हो जाएगा.
Wazir X में KYC कैसे करे
- Account ओपन होने के बाद आपके सामने Complete KYC का ऑप्शन आएगा.
- इसमें आपको क्लिक कर देना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इसमें आपको अपनी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे कि– नाम , जन्मतिथि , Address , State , City और Pincode आदि.
- यह सब दर्ज करने के बाद आपको अपने Pancard का नंबर लिखना है. और पैन कार्ड की एक Picture अपलोड देनी है.
- इसके बाद आपको अपने कुछ Document Information दर्ज करनी होगी. Document में आप अपना आधार कार्ड , वोटर कार्ड या Driving License में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं.
- आपको अपने Documents का नंबर और फोटो अपलोड कर देनी है. इसके बाद आपको अपनी एक selfie क्लिक करनी है.
- यह सब करने के बाद आपको अंत में Submit For Verification के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका Kyc Verification के लिए चला जायगा.
- और आपकी kyc 24 से 48 घंटे में Verify हो जाएगी.
Wazir X में बैंक Account कैसे जोड़े
- Wazir X में बैंक Account जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको इसे ओपन कर लेना है, अब आपको Right Side की Top Profile का ऑप्शन दिया होगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको Banking और Payment का ऑप्शन दिया होगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
- यहां आपको अपने Bank की Basic Detail दर्ज करके इसको अपने Account से जोड़ देना है.
WazirX में पैसे deposit कैसे करे
- Wazirx में पैसे Deposit करने के लिए सबसे पहले आपको इसे ओपन कर लेना है.
- अब आपको यहां एक ऑप्शन मिलेगा Funds का इस पर आपको क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा deposit का इस पर आपको क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने एक दूसरा page ओपन होगा इसमें आपको Deposit और withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब आपको यहां deposit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. अब आपके सामने एक नया पेज आ जायगा जहाँ पर आप Net banking , Upi या wallet के माध्यम से पैसे जमा कर सकते है.
WazirX में Money withdraw कैसे करे
- WazirX में Money withdraw करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन कर ले, और फंड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अब आपको INR Wallet के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको यहां Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा.
- यहां आपको withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. अब आपको withdraw करने के लिए 2 Option दिखाई देंगे.
- एक ऑप्शन Instant Withdraw का दिखाई देगा और दूसरा ऑप्शन NEFT का दिखाई देगा.
- आपको किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इस पेज में आपको withdraw Amount और Remark लिखना है. और Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको अपना 2FA को Confirm करना है. आपका amount कुछ समय में आपके बैंक में withdraw हो जायगा.
Wazirx में पैसे कैसे कमाए
- आप वज़ीर ऐप में 2 तरिके से पैसे कमा सकते है. पहले तरीका है आप इस App को Refer करके पैसे कमा सकते है..
- आपको एप्प के अंदर जाना है और Refer and Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको लिंक मिलेगा उसको आपको अपने Friends , Family और सोशल मीडिया पर शेयर करना है.
- जैसे ही कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से signup करेगा. और Crypto में इन्वेस्ट करेगा.
- उसका 50 % कमीशन आपको Pay किया जायगा.
- इसके अतिरिक्त आप Crypto में Invest करके भी पैसे कमा सकते है, परन्तु इसके लिए आपको क्रिप्टो के बारे अच्छी knowledge होनी चाहिए.