वर्तमान समय में प्रत्येक घर में सभी सदस्यों के पास स्मार्टफोन है, क्योंकि आज के समय में बढ़ते हुए सोशल मीडिया के प्रचलन ने उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन से बांध दिया है, और सोशल मीडिया में आपने Emojis का उपयोग तो किया ही होगा. तो आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि इमोजी क्या होता है? तो चलिए जानते हैं:-
इमोजी क्या है?
इमोजी एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक चित्रों का समूह है, जो कि हमारे चेहरे को भाव को एक छोटे से चित्र के माध्यम से दर्शाता है. और इस चित्र का उपयोग आज के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में किया जाता है जैसे फेसबुक, ट्विटर, स्नेपचैट, इन्स्टाग्राम और व्हाट्सएप आदि.
कभी-कभी सोशल मीडिया पर जब हम किसी दूसरे व्यक्ति से चैटिंग या कमेंट करते हैं तो इस दौरान हम कई बार अपने चेहरे के भाव को अभिव्यक्त करने के लिए जिस चित्र का उपयोग करते हैं उसे इमोजी कहते हैं. और दूसरे शब्दों में कहें तो अपने चेहरे के हाव-भाव को जिस चित्र के माध्यम से व्यक्त किया जाता है उसे इमोजी कहते हैं.
इमोजी का अर्थ
इमोजी दो शब्दों के सहयोग से बना है E + Moji जापानी भाषा में E का अर्थ होता है “Picture” और Moji का अर्थ होता है “Character”. और यही कारण है कि इसे pictorial message के नाम से भी पुकारा जाता है.
इमोजी का उपयोग कैसे करे
इमोजी का उपयोग करने के लिए आप keyboard shortcuts का उपयोग कर सकते है. इसके अतिरिक्त आप लाइब्रेरी में जाकर इसका उपयोग कर सकते हैं. बता दे जो भी आप Keyboard Shortcuts लिखेंगे यह वैसे ही आपका लिखा हुआ वर्ड एमोजिस मे कन्वर्ट हो जाएगा.
इमोजी बनाने के एप्स
- Bitmoji
- Kika Keyboard
- Facemoji
- Bobble Keyboard
- Gboard Minis
Emoji के बारेमे 10 रोचक बातें..
- पहले इमोजी का उपयोग 19 सितंबर 1982 को सुबह 11:44 पर किया गया था.
- प्रत्येक वर्ष 14 जुलाई को World Emoji दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- आज इस इमोजी का उपयोग हम सब करते हैं इसका आविष्कार Shigetaka Kurita ने किया था.
- इमोजी का उपयोग सबसे पहले 2014 में सोशल साइड में किया गया था.
- इमोजी का उपयोग सबसे पहले ट्विटर पर किया गया था.
- आभी तक दुनिया भर में लगभग 2,666+ emoji है.
- विश्व भर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इमोजी का नाम”Tears Of Joy”है.
- प्रत्येक दिन दुनियाभर में लगभग 5 million+ emoji send होते हैं.