आंध्र प्रदेश भारत के दक्षिणी हिस्से में बसा हुआ राज्य है. यह राज आपने विशिष्ट संस्कृति के लिए भारत भर में प्रसिद्ध है. इस राज्य की पूर्वी सीमा समुद्र से मिलकर बनी हुई है. इस राज्य में कई प्राचीन मंदिर स्थित है. जो इस राज्य की प्रसिद्धता को बढ़ाती हैं. तो आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है?
आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है?
आंधप्रदेश की राजधानी अमरावती है. अमरावती शहर कृष्णा नदी के उत्तरीय तट पर बसा हुआ एक शहर है. अमरावती शहर का नाम अमरावती मंदिर के नाम पर रखा गया है. अमरावती मंदिर एक प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर का इतिहास 22 साल पुराना माना जाता है.
इस शहर पर कई धर्म के शासकों ने शासन किया है, जैसे मौर्य, सातवाहन, पल्लव, चोल इत्यादि. इन सभी राजाओं ने इस शहर पर अपना शासन चलाया है.
अमरावती से पहले आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद हुआ करती थी परंतु तेलंगाना राज्य के विभाजन के बाद इस राज्य की नई राजधानी अमरावती को बनाया था.
FAQ : –
आंध्रप्रदेश का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
आध्रप्रदेश का कुल क्षेत्रफल लगभग 160,205 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
आंधप्रदेश का सबसे बड़ा एरिया किस शहर में है ?
आंधप्रदेश का सबसे बड़ा एरिया रायलसीमा में है.
आंधप्रदेश की राजधानी क्या है?
आंध्रप्रदेश की राजधानी अमरावती है.
आंधप्रदेश की कुल जनसंख्या कितनी है ?
आंधप्रदेश की कुल जनसँख्या लगभग 495 लाख है.