पैन कार्ड फाइनेंस से संबंधित किसी भी काम के लिए जरूरी होता है, इसकी आवश्यकता आईटीआर भरने से लेकर डिमैट अकाउंट खोलने तक के लिए होती है, पैन कार्ड ना होने से आपके कई आवश्यक कार्य रुक जाते हैं, इसीलिए सलाह दी जाती है, कि आप सबसे पहले अपना पैन कार्ड बनवा लें, आमतौर पर लोग 18 साल के बाद पैन कार्ड बनवाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि 18 साल से कम उम्र में भी आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
यदि आप की उम्र 18 साल से कम है, तो आपको हम बता दें कि कोई भी नाबालिक पैन कार्ड के लिए सीधा अप्लाई नहीं कर सकता है, इसके लिए बच्चे को अपने माता पिता को साथ ले जाकर आवेदन करवाना पड़ता है.
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट पर विजिट करना है.
- इसके बाद आवेदन की सही कैटेगरी चुनते हुए सभी पर्सनल इंफॉर्मेशन उसमें दर्ज करें.
- इस प्रक्रिया के बाद नाबालिक की उम्र का सर्टिफिकेट और माता-पिता की फोटो समेत दूसरे दस्तावेज अपलोड करें.
- इसमें आपके माता-पिता का सिग्नेचर भी अपलोड करें.
- इसमें लगने वाला शुल्क 107 है.
- शुल्क जमा करने के बाद आपको एक रसीद नंबर मिलेगा इसका इस्तेमाल करके आप आवेदन का स्टेटस पता कर सकते हैं.
- पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको एक मेल मिल जाएगा.
- इस प्रक्रिया के बाद 15 दिनों के अंदर पैन कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा.
पैन कार्ड आवेदन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है
- नाबालिक के माता-पिता का पता और पहचान प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है.
- आवेदक का पता और पहचान पत्र साथ ही सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
- नाबालिक के अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पास फोटो, ड्राइवरी लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, इस प्रकार के कई दस्तावेज जमा करना होगा.
- एड्रेस प्रूफ के लिए आपको आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस की पासबुक या फिर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का डॉक्यूमेंट की एक कॉपी जमा करनी होती है.