भारत में लगभग 200 साल से अधिक राज करने वाले इंग्लैंड के बारे मे लगभग तो सभी जानते है. क्योंकि इंग्लैंड एक ऐसा देश है जिस पर इतिहास में आज तक किसी भी ने राज नहीं किया है.
ऐसे में सब यह जानना चाहते हैं, कि इस देश की राजधानी क्या है, यथार्थ इंग्लैंड की राजधानी कहां है. यदि आप भी इंग्लैंड की राजधानी के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें इंग्लैंड की राजधानी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है.
इंग्लैंड की राजधानी
इंग्लैंड की राजधानी Landon है. यह शहर इंग्लैंड के दक्षिण दिशा में बसा हुआ है, इतिहास मे सबसे ज्यादा चर्चित देशों की सूची मे इसे शामिल किया गया है. इतिहासकारों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि यह देश अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है.
इंग्लैंड यूनाइटेड किंगडम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो की मुख्य रूप से इंग्लैंड के रूप मे समस्त विश्व में जाना जाता है. यह देश अपनी सीमा वाल्स और स्कॉटलैंड के साथ बनाता है.
इंग्लैंड किस के लिए प्रशिद्ध है ?
यदि हम बात करें कि यह देश के प्रसिद्ध क्यों है, तो यह देश अपने लम्बे इतिहास के कारण जाना जाता है, इसके साथ ही इस देश ने भारत पर भी लगभग 250 साल तक राज किया है. और भारत जो की सोने की चिड़िया माना जाता था. उसको लूट कर इंग्लैंड ले आया.
इंग्लैंड का क्षेत्रफल कितना है ?
दुनिया मे सबसे ताकतवर देशों मे अपना नाम दर्ज कराने वाले और इतिहास मे अपना नाम दर्ज करने वाले देशों की सूची मे शामिल इंग्लैंड का कुल क्षेत्रफल 242,495 स्क्वायर किलोमीटर है. यह देश यूनाइटेड किंगडम के दक्षिण भाग मे फैला हुआ है.