भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला जो बांग्लादेश के ढाका के शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के दो बल्लेबाजों के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. और बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाया. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए बना लिए थे. और दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खेलते हुए 4 विकेट खोकर 60 ओवर में 225 रन बना लिए हैं. इसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की शानदार साझेदारी भी शामिल है. दोनों बल्लेबाजों ने 139 गेंदों में 132 रन की बेहतरीन साझेदारी पारी खेली है. तो चलिए जानते हैं, अब दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद
भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज