आज हम आपको नर्सरी प्लांट का बिजनेस कैसे शुरू करें? के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
नर्सरी प्लांट कृषि का एक ऐसा हिस्सा है। जहां पेड़ पौधे, गमले, प्लास्टिक पॉलीथिन, खाद आदि को बेचा जाता है। साथ ही पौधे के बीज, खाद, मिट्टी मिश्रण, कीटनाशक दवाएं, बागवानी आदि की भी बिक्री की जाती है. प्लांट नर्सरी का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले हमें ऐसी जगह पर यह बिजनेस स्थापित करना होगा जहां पर पानी एवं धूप बराबर मात्रा से प्राप्त हो सके जिससे नर्सरी में रहने वाले पेड़ पौधों को नुकसान ना हो. जिससे नर्सरी में लगने वाले पौधे सुरक्षित रहे.
नर्सरी में पौधों को उगाने के लिए उपयोग की जाने वाली पदार्थ–
प्लांट नर्सरी में पौधों को उगाने के लिए जिस खाद का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है. उसे उर्वरक खाद कहते हैं. और भी बहुत सी दवाइयां पौधों को अच्छा बनाने के लिए कुछ दवाइयों का प्रयोग किया जाता है. जैसे कि बकरी का कंपोस्ट खाद, धान का भोसा, लाल मिट्टी या खेत की मिट्टी इन सभी खादों का एवं दवाइयों का प्रयोग करके नर्सरी में पौधों को तैयार किया जाता है. जिससे पौधे सुंदर एवं आकर्षक दिखते हैं.
आवश्यक मशीनरी एवं उपकरण–
प्लांट नर्सरी बिजनेस को कम लागत में कम समय में तेज गति से सफलतापूर्वक चलाने के लिए उपयुक्त प्रकार की मशीनरी एवं उपकरण का उपयोग किया जाता है. नर्सरी के दैनिक एवं नियमित कार्य जैसे पाठ भरना कंटेनर भरना ट्रांसपोर्ट पौधे को पानी देने इत्यादि के लिए वाहनों के अलावा ऑटोमेटिक उपकरणों की आवश्यकता होती है. जो कर्मचारियों की कार्य क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है जिससे कार्य करने के लिए आसानी होती है.
दैनिक तौर पर ध्यान देने योग्य बातें–
- बीज कटाई के समय किसी भी पौधे के बीज तभी निकाले जाने चाहिए। जब वह पूर्ण रुप से परिपक्व हो गए हो और वह भी उन्हें बिना किसी तरह का नुकसान पहुंचाए ऐसा करना बेहद जरूरी है. अंकुरण ट्रेड पर बीज की बुवाई की प्रक्रिया शाम को या सुबह जल्दी करनी चाहिए। जिससे वह पौधा सुचारू रूप से तैयार हो सके. युवा पौधों को कंटेनर या पॉलीबैग में रोपित कर लेना चाहिए और इनकी मार्केटिंग तभी की जाए जब पौधा तरोताजा और खिला हुआ हो.
- मौसमी प्रचार के लिए वयस्क पौधों पर रखरखाव बेहद जरूरी हो जाता है. समय से खाद, केमिकल, कीटनाशक, पानी इत्यादि का इस्तेमाल उत्पादक लागत को कम करने में सहायक होता है.
नर्सरी व्यापार के प्रकार–
नर्सरी में बीजों के माध्यम से अनेक प्रकार के पौधे जैसे फूलों की बागवानी के लिए, सजावटी पौधों की बागवानी के लिए, पौधे कम से कम रखरखाव कीमत एवं देखरेख के साथ उपयोग किए जा सकते हैं. प्लांट नर्सरी बिजनेस कहीं से भी किया जाए यह एक लाभकारी बिजनेस हो सकता है. क्योंकि लोगों के घरों में बागवानी एवं सार्वजनिक बागवानी के लिए पौधों की हमेशा मांग करते रहते हैं. क्योंकि घरों में पौधे लगाने से घरों की सुंदरता बढ़ जाती है. कार्यक्रम मेंभी सजावट के लिए फूलों का उपयोग किया जाता है. इत्यादि ऐसे सभी कामों के लिए प्लांट नेसेसरी का उपयोग किया जाता है.
नर्सरी में लगाए जाने वालें पौधे –
अपने बगीचे में अलग-अलग तरह के पौधे उगाने के लिए बहुत मेहनत और समय लगता है परंतु यह भी सही है कि एक पौधा बहुत ही कम रखरखाव, देख-रेख और पैसों से बड़ा हो जाता है. आप व्यापार को किसी भी स्थान पर शुरू कर सकते हैं और यह व्यापार अधिक सर उन्हीं जगहों पर चलता है जहां वह पेड़ पौधों के ज्यादा शौकीन होते हैं और आपको लाभ देता है. प्लांट नर्सरी के बिजनेस को तीन भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार है-
स्ट्रेच प्लांट नर्सरी –
स्ट्रेच प्लांट नर्सरी वह नर्सरी है, जिसमें किसी व्यक्ति विशेष को उसकी कमाई के लिए पेड़ बेचे जाते है. इस नर्सरी में वह पौधे बेचे जाते हैं जो घरों के अंदर एफ ऑफिस के बाहर रखे जा सके जिससे घरों की शोभा बढ़ जाए और घर सुंदर दिखे. यह नर्सरी एक सीमित एरिया में लगाई जाती है और इसमें समान्यतः किसी बड़ी नर्सरी से पौधे खरीदकर पुनः ग्राहक को बेचे जाते है.
व्यापारिक नर्सरी–
समान्यतः इस प्रकार की नर्सरी के लिए आपको बहुत अधिक मात्रा में पैसे लगाना पड़ेगा इस प्रकार की नर्सरी में बहुत अधिक संख्या और बड़े स्तर पर पेड़ पौधे उगाए जाते हैं और यहां तैयार पौधों और बीजों को किसानों को खेती के उद्देश्य के लिए बेचा जाता है. इसके अतिरिक्त इस नर्सरी के द्वारा कई प्रकार के सरकारी प्रोजेक्ट में ट्री प्लांटेशन भी किया जाता है और यहीं से कई छोटी नर्सरिया भी पौधों को खरीदती है.
लैंडस्केप प्लांट नर्सरी–
इस प्रकार की नर्सरी में ग्राहकों को बागवानी की सेवा प्राप्त कराई जाती है यह नर्सरी आपके घरों में उपलब्ध बगीचे में बागवानी की जिम्मेदारी लेती है और ग्राहकों के पसंद के हिसाब से पौधे तैयार करती है
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको नर्सरी प्लांट का बिजनेस कैसे शुरू करें? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
Read Also : –
किसान पेट्रोल पंप कैसे शुरू करें